scorecardresearch
 

IFFI 2021: प्राइवेट जेट में साथ दिखे सलमान-रणवीर, क्रू मेंबर ने शेयर की फोटो

जेट की क्रू मेंबर ने ये फोटोज शेयर की हैं. फोटो में तीनों सेलेब्स क्रू मेंबर के साथ खुशी खुशी पोज देते दिखाई दिए. क्रू मेंबर सलमान के साथ फोटो ख‍िंचवाकर बहुत खुश हुई. उसने सलमान को 'सुपरमैन' कहा है.

Advertisement
X
सलमान खान के साथ क्रू मेंबर
सलमान खान के साथ क्रू मेंबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में शुरू हुआ IFFI 2021
  • प्राइवेट जेट से इवेंट में पहुंचे सलमान-रणवीर
  • क्रू मेंबर ने साझा की तस्वीर

इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ऑफ इंड‍िया 2021 (IFFI) का आगाज हो चुका है. इवेंट में सलमान खान, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर समेत अन्य स्टार्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से फ‍िल्म फेस्ट‍िवल का श्रीगणेश किया है. इवेंट से उनकी कई तस्वीरें वायरल हैं. इस बीच एक और फोटो चर्चा में है जिसमें सलमान, रणवीर और करण की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे फ्लाइट के क्रू मेंबर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 

यह ऐसी वैसी फ्लाइट नहीं है बल्क‍ि प्राइवेट जेट है. जेट की क्रू मेंबर ने ये फोटोज शेयर की हैं. फोटो में तीनों सेलेब्स क्रू मेंबर के साथ खुशी खुशी पोज देते दिखाई दिए. क्रू मेंबर सलमान के साथ फोटो ख‍िंचवाकर बहुत खुश हुई. उसने सलमान को 'सुपरमैन' कहा है. वहीं रणवीर और करण जौहर के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'एक और शॉट प्लीज'. 

यामी गौतम ने बताई फिल्मी दुनिया की सच्चाई, लोग करते थे नाक-डिंपल पर कमेंट

ऐसा था रणवीर कर लुक 

इस जर्नी में सलमान खान कैजुअल लुक में दिखे. उन्होंने रेड एंड व्हाइट चेक शर्ट और ब्लैक डेनिम्स पहनी थी. करण जौहर ब्लैक हूडी- ब्लैक पैंट और स्लीपर्स में नजर आए. लेक‍िन रणवीर सिंह का लुक बेहद यूनीक था. रणवीर ने रेड इंड‍ियन अटायर पहना था जिसमें वे एकदम अलग लग रहे थे.  

Advertisement

Sunny Deol संग हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहारते दिखे Dharmendra, शेयर किया Video

गोवा के सीएम ने शेयर की फोटो   

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी सलमान और रणवीर के साथ अपनी फोटो साझा की थी. उन्होंने अपनी खुशी जाह‍िर करते हुए लिखा था- 'सिनेमा के दो सुपरस्टार्स से मुलाकात, गोवा में 52 IFFI सेरेमनी के शुभारंभ पर.' 

इस इवेंट में कई दिग्गज सेल‍िब्रिटीज ने हिस्सा लिया. नौ दिन का यह फिल्म फेस्ट‍िवल 28 नवंबर तक चलने वाला है.  


 

Advertisement
Advertisement