scorecardresearch
 

जैकी भगनानी संग शादी रचाने जा रहीं रकुल प्रीत सिंह? एक्ट्रेस ने बताया सच

कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में रकुल प्रीत सिंह के भाई ने बताया था कि एक्ट्रेस साल 2023 में शादी रचा सकती हैं. रकुल का कहना है कि उन्हें खुद अपनी लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट कर अपने भाई को टैग करते हुए लिखा कि अमन प्रीत तुमने कन्फर्म कैसे किया?

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में रहने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. दोनों को अक्सर ही पार्टीज और डिनर डेट्स पर साथ में स्पॉट किया जाता है. अब एक्ट्रेस जैकी संग अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि अभी तो उनका शादी को लेकर कोई ख्याल नहीं है. 

एक्ट्रेस ने दी सफाई
कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में रकुल प्रीत सिंह के भाई ने बताया था कि एक्ट्रेस साल 2023 में शादी रचा सकती हैं. रकुल का कहना है कि उन्हें खुद अपनी लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट कर अपने भाई को टैग करते हुए लिखा कि अमन प्रीत तुमने कन्फर्म कैसे किया? और मुझे बताया भी नहीं ब्रो? कितना मजाकिया है न कि मुझे खुद को अपनी निजी लाइफ के बारे में जानकारी नहीं है. 

अमन प्रीत तेलुगू फिल्मों में काफी एक्टिव रहते हैं. 'रामराज्य' जैसी फिल्म में अमन प्रीत नजर आ चुके हैं. जल्द ही वह कृष्णा वामसी की फिल्म Ninne Pelladutha में नजर आएंगे. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स को कहा था कि मेरे और जैकी दोनों के अंदर यह बात है कि पार्टनर्स को एक-दूसरे को इज्जत देनी चाहिए. हम दोनों ही अपने काम में इतने बिजी हैं कि इसके बारे में हम बात ही नहीं करते हैं. और जब बात आती है बाकी चीजों के बारे में बात करने की तो बात करते हैं, वरना हम दोनों ही अपने रिलेशनशिप को इज्जत देते हैं और स्पेस भी. 

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि उन्हें उन लोगों से काफी चिढ़ होती है जो उनकी पर्सनल लाइफ में दख्लअंदाजी करते हैं. ई-टाइम्स संग अमन प्रीत ने बात करते हुए कहा था कि रकुल और जैकी कई प्रोजेक्ट्स में साथ में काम कर रहे हैं. पहले किया भी है. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. मैरिज कार्ड्स पर है. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह फिल्म 'कठपुतली' में नजर आई थीं. अक्षय कुमार संग इन्होंने स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह ने एक टीचर का किरदार निभाया ता. जल्द ही रकुल प्रीत सिंह 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना संग नजर आने वाली हैं.  

 

Advertisement
Advertisement