राजस्थान के करौली में जमीन विवाद को लेकर एक पुजारी को जलाकार मार देने वाला मामला काफी बड़ा बन गया है. इस घटना के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई जा रही है. इस एक मुद्दे ने देश की सियासत को फिर गरमा दिया है. हाथरस कांड को लेकर अभी विवाद खत्म भी नहीं हुए थे कि अब इस हत्याकांड पर बवाल शुरू हो गया है.
पुजारी हत्याकांड पर रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी राजस्थान में हुई इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. रितेश ने इसे असभ्य समाज की एक घटिया हरकत बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- जमीन विवाद के लिए एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया. ये हैरान कर देने वाली घटना है. हम कैसे असभ्य समाज में रहते हैं. उम्मीद करता हूं कि आरोपियों को पकड़ा जाएगा और न्याय होगा. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.
A Temple Priest was burnt alive in Rajasthan, over a land dispute .. it’s sad and shocking, what kind of a barbaric world are we becoming ? ..Hope the perpetrators of this horrific crime are caught soon and brought to justice. Condolences to the grieving family.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 10, 2020
सरकार ने मानी परिवार की मांग
पुलिस कार्रवाई की बात करें तो इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद गहलोत सरकार ने 10 लाख रुपये और एक संविदा कर्मी की नौकरी देने का वादा किया है. साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे. प्रशासन की तरफ से ये भरोसा दिया गया है कि इस हत्या से जुड़ी सभी आरोपियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा. अब मालूम हो कि प्रशासन की तरफ से ये वादे तब किए गए हैं जब परिवार ने पीड़ित का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. परिवार की मांग थी कि उन्हें जमीन का आवंटन किया जाए और उनके एक बच्चे को नौकरी दी जाए.