अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' लगातार थिएटर्स में जनता को इम्प्रेस कर रही है. पहले ही दिन से जबरदस्त शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और 'छावा' के बाद इस साल का दूसरा बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई.
शानदार वीकेंड कलेक्शन के बाद 'रेड 2' का असली टेस्ट सोमवार को होना था. अब सोमवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. अजय देवगन की फिल्म ने ये मंडे टेस्ट सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है और मात्र 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त टोटल खड़ा कर दिया है.
'रेड 2' का मंडे कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले मंडे को लगभग 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गुरुवार को रिलीज हुई 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. संडे को इसका कलेक्शन बेहतरीन जंप के साथ 22.52 करोड़ रुपये था. मगर 'रेड 2' को जहां पहले दिन लेबर डे की छुट्टी का फायदा मिला था, वहीं शुक्रवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला प्रॉपर वर्किंग डे था.
इस दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शुक्रवार की तुलना में सोमवार को 'रेड 2' की कमाई 50% से भी कम गिरी है. इसलिए ये साफ है कि पहले सोमवार को अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दमदार टोटल लेकर आई है. सोमवार के कलेक्शन के बाद 'रेड 2' का टोटल नेट कलेक्शन लगभग 82 करोड़ रुपये हो गया है.
5 ही दिन में 'केसरी 2' से आगे निकली अजय की फिल्म
बीते वीकेंड तक अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि सोमवार को अक्षय की फिल्म ने 1 करोड़ रुपये से भी कम कलेक्शन किया है और अब इसका टोटल भी 82 करोड़ रुपये के करीब ही है.
ये सोमवार अक्षय की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर 18वां दिन था. यानी अक्षय की फिल्म ने 18 दिन में जितनी कमाई की है, 'रेड 2' लगभग 5 ही दिन में उतनी कमाई कर चुकी है. सोमवार को अजय की फिल्म का कलेक्शन बताता है कि वर्किंग डेज में भी 'रेड 2' दमदार कमाई करने वाली है और पहले हफ्ते में 100 करोड़ का मार्क पार कर सकती है.