scorecardresearch
 

मिर्जापुर के कालीन भैया बोले- पहले हम काम की तलाश में थे, अब काम हमें तलाशता है

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मेरा करियर पिछले कुछ सालों में बदला है. पहले मैं काम की तलाश में लगा रहा था और अब काम मुझे तलाशता था. मैं ऑडिशन्स के लिए डोर टू डोर भी जाता था, ऑफिस के बाहर इंतजार करता था और कहता था कि मैं एक एक्टर हूं, मुझे काम दे दो. अब जिन फिल्मों की शूटिंग 2021 के अंतिम महीनों में होनी होती है, उनकी कहानियां मुझे आज मिल जाती है.

Advertisement
X
मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी
मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर सीजन 2 का फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. इस वेबसीरीज में पंकज त्रिपाठी बाहुबली कालीन भैया के रोल में हैं. 23 अक्तूबर को इस शो का दूसरा सीजन प्रीमियर होगा. पंकज त्रिपाठी ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त स्टारडम हासिल किया है. सेक्रेड गेम्स, बरेली की बर्फी, न्यूटन, स्त्री जैसे कई लोकप्रिय प्रोजेक्ट्स में वे नजर आए लेकिन मिर्जापुर ने उनकी लोकप्रियता को अलग स्तर पर पहुंचा दिया. हाल ही में उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की है. 

उन्होंने कहा कि मेरा करियर पिछले कुछ सालों में बदला है. पहले मैं काम की तलाश में लगा रहा था और अब काम मुझे तलाशता था. मैं ऑडिशन्स के लिए डोर टू डोर भी जाता था, ऑफिस के बाहर इंतजार करता था और कहता था कि मैं एक एक्टर हूं, मुझे काम दे दो. अब जिन फिल्मों की शूटिंग 2021 के अंतिम महीनों में होनी होती है, उनकी कहानियां मुझे आज मिल जाती है. पंकज ने ये भी कहा कि उस दौर में कोई सोशल मीडिया या कास्टिंग डायरेक्टर का कॉन्सेप्ट नहीं था जब वे संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने कहा- काफी कुछ बदला है. पहले काम का मिलना मुश्किल होता था अब डेट्स के चलते किसी फिल्म को मना करना मुश्किल हो जाता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

पावर और सम्मान सबको चाहिए।क़ालीन भैया।🙏🏾

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) on

Advertisement

पहले जीना जरुरी है, आर्ट बाद में आता है: पंकज त्रिपाठी

एक्टिंग पर अपने विचार रखते हुए पंकज ने कहा कि एक्टिंग मेरे लिए एक पैशन वाला जॉब है. पहले मैं इसलिए करता था क्योंकि पहले पैसों के चलते उत्साह बना रहता है. कुछ नहीं तो सर्वाइव करना होता था. पहले जीना जरुरी है, इसके बाद आर्ट आता है. लेकिन अगर आप सर्वाइव कर पा रहे हैं उसके बाद आप एक आर्टिस्ट के तौर पर अपने आपको तराश सकते हैं और नई संभावनाएं पैदा कर सकते है और अगर आप इसे पैशन के साथ फील नहीं कर रहे हैं तो चीजें थोड़ी मुश्किल होती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement