scorecardresearch
 

Radhe Shyam की शूटिंग के दौरान यूं मस्ती करते थे Prabhas-Pooja Hegde, देखें BTS वीडियो

राधे श्याम फिल्म की एक BTS वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में शूटिंग के दौरान टीम के कैमरे के पीछे के पलों की झलक दिखाई गई है. वीडियो में खूबसूरत विदेशी लोकेशन दिखाई दे रही हैं, जहां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement
X
पूजा हेगड़े और प्रभास
पूजा हेगड़े और प्रभास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभास और पूजा ने की मस्ती
  • सामने आया राधे श्याम का BTS वीडियो

'राधे श्याम' (Radhe Shyam) इस साल आने वाली उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसकी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से हैं. ऐसा हो भी क्यों ना, आखिरकार हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का शानदार ट्रेलर और गानों ने सभी को अपना दीवाना जो बना दिया है. इसके बावजूद भी मेकर्स फिल्म का बेहतरीन इम्प्रेशन जमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक वीडियो जारी किया है, ताकी दर्शक फिल्म के पर्दे के पीछे का मजेदार सफर देख सकें.

राधे श्याम के सेट्स पर एक्टर्स की मस्ती 

प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की आने वाली इंडियन पीरियड रोमांटिक ड्रामा 'राधे श्याम' बेहद खास फिल्म है क्योंकि दर्शक फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद बेसब्र हैं. फिल्म की कहानी प्यार और भाग्य की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सुपरस्टार प्रभास एक हस्तरेखाविद की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा निर्माता दर्शकों को इस फिल्म के करीब लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का मेकिंग वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम के कैमरे के पीछे के पलों की झलक दिखाई गई है. वीडियो में खूबसूरत विदेशी लोकेशन दिखाई दे रही हैं, जहां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. 

Pathaan की शूटिंग के लिए स्पेन निकले Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर CISF जवान को किया नमस्ते, Video

Advertisement

शूटिंग बंद होने पर भारत में बनाया यूरोप

इतना ही नही पर्दे के पीछे की इस वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि कैसे फिल्म की टीम ने भारत में यूरोप को रिक्रिएट किया है. हालांकि ये टीम के लिए बेहद मुश्किल काम था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें ऐसा करना ही था. फिल्म काफी बड़े लेवल पर शूट की गई है और सेट से लेकर इसकी संगीत रचना तक में इसकी झलक देखने मिल रही है. 'राधे श्याम' के चमत्कार को फील करने के लिए देखें यह वीडियो -

हॉलीवुड एक्ट्रेस Kara Del Toro ने सिल्वर सी-थ्रू ड्रेस में उड़ाए होश, रिवीलिंग लुक वायरल

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है. फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है. जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की इस 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

Advertisement
Advertisement