scorecardresearch
 

Pathaan की शूटिंग के लिए स्पेन निकले Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर CISF जवान को किया नमस्ते, Video

शाहरुख खान को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां शाहरुख एक शख्स से मिलते नजर आए और CISF के जवान को उन्होंने नमस्ते भी किया. पैपराजी ने शाहरुख के इस पल को कैमरा में कैद किया. खबर है कि शाहरुख खान फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन जा रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पेन रवाना हुए शाहरुख
  • CISF के जवान को किया नमस्ते
  • पैपराजी ने कैद किया पल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर बिजी चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही पठान का टीजर (Pathaan Teaser) रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आए थे. अब उन्हें एक बार फिर पठान के शूट पर जाते देखा गया. शाहरुख खान, मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से स्पेन रवाना होते नजर आए. ऐसे में उनका CISF के जवान के सामने जेस्चर फैंस का दिल जीत रहा है.

शाहरुख ने CISF के जवान को किया नमस्ते

शाहरुख खान को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां शाहरुख एक शख्स से मिलते नजर आए और CISF के जवान को उन्होंने नमस्ते भी किया. पैपराजी (Paprazzi) ने शाहरुख के इस पल को कैमरा में कैद किया. इस वीडियो में शाहरुख खान अपनी गाड़ी से निकल एयरपोर्ट के अंदर जाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख एक शख्स से गले मिलते हैं. इसके बाद वह गेट के अंदर जा रहे होते हैं तब एक CISF का जवान उन्हें रुकने को कहता है. इसपर शाहरुख रुकते हैं और उन्हें नमस्ते करते हैं. फिर CISF का जवान शाहरुख को जाने को कहता है.

Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे

रिलीज हुआ पठान का टीजर 

खबर है कि शाहरुख खान फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन जा रहे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. बुधवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को शेयर कर रिलीज डेट का ऐलान किया था. शाहरुख ने कैप्शन में लिखा था, 'मुझे पता है कि मैं लेट हूं. लेकिन डेट याद रखना. पठान का समय शुरू होता है अब. 25 जनवरी 2023 को सिनेमा में मिलते हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.'

Advertisement

Salman Khan संग वायरल वेडिंग फोटो पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

पठान के टीजर की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के किरदार को इंट्रोड्यूस किया था. पठान एक मिशन पर गया हुआ है. टीजर में शाहरुख खान व्हाइट टी-शर्ट पहने अंधेरे से बाहर निकलते हैं और अपने देश के प्रति प्यार की बात करते हैं. अपनी फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान ने फैंस के साथ ट्विटर पर बातचीत भी की थी. इस क्वेश्चन आंसर सेशन में शाहरुख खान ने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए थे.

 

Advertisement
Advertisement