scorecardresearch
 

PVR का स्पेशल JAB ऑफर, वैक्सीनेटेड गेस्ट को मिल रही फ्री मूवी टिकट

कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सबसे ज्यादा खामियाजा सिनेमाघर के मालिकों को भुगतना पड़ा है. कोरोना की वजह से लंबे समय से सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं. बीच में थियेटर्स को ओपन भी किया गया था लेकिन कोरोना फैलने के डर की वजह से लोग सिनेमाघरों का कम रुख कर रहे हैं. 

Advertisement
X
पीवीआर सिनेमा (फोटो क्रेडिट-गैटी इमेज)
पीवीआर सिनेमा (फोटो क्रेडिट-गैटी इमेज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीवीआर ने निकाला JAB ऑफर
  • वैक्सीन लगवा चुके कस्टमर्स को मिलेगा फायदा
  • फ्री में टिकट के साथ मिल रहा पॉपकॉर्न भी

कोरोना केसे कम होने की वजह से लॉकडाउन में भी ढिलाई बरती जा रही है. पीवीआर सिनेमा देशभर में खुल चुके हैं. इसी मद्देनजर PVR सिनमा ने बड़ा ऑफर निकाला है. कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के इरादे से PVR स्पेशल JAB ऑफर अपने कस्टमर को दे रहा है.

पीवीआर सिनेमा का वैक्सीनेटेड गेस्ट के लिए बड़ा ऑफर
पीवीआर जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा रखी है उन्हें फ्री में मूवी टिकट भी दे रहा है. इतना ही नहीं थियेटर खुलने के दो हफ्तों तक वैक्सीनेटेड मूवी लवर्स को पॉपकॉर्न टब के साथ फ्री में पॉपकॉर्न भी मिलेंगे. पीवीआर सिनेमा का ये ऑफर 30 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. टिकट ऑफर पीवीआर की वेबसाइट, मोबाइल एप, सिनेमा के अलावा बुक माई शो पर भी उपलब्ध रहेगा.

स्ट्रैप्लेस टॉप में सुरभि चंदना का स्टनिंग लुक, Maldives vacation से शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें
 

सेकंड फेज में पीवीआर ने अपने 11 मिलियन कस्टमर्स को टिकट और खाने पर दो गुना पॉइंट कमाने का मौका दिया है. JAB ऑफर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के अलावा सभी जगहों पर उपलब्ध है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सबसे ज्यादा खामियाजा सिनेमाघर के मालिकों को भुगतना पड़ा है. कोरोना की वजह से लंबे समय से सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं. बीच में थियेटर्स को ओपन भी किया गया था लेकिन कोरोना फैलने के डर की वजह से लोग सिनेमाघरों का कम रुख कर रहे हैं. 

Advertisement

स्किन रिवीलिंग कपड़े पहनने किया इंकार, तो Sapna Choudhary को नहीं मिल रहे बड़े ऑफर
 

पहली और दूसरी कोरोना वेव की वजह से कई फिल्में थियेटर्स में रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. आने वाले दिनों में कोरोना से हालात ठीक ठाक रहे तो कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं और अपनी रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इनमें 83 और सूर्यवंशी जैसी बड़ी और बिग बजट फिल्में शामिल हैं. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम को भी सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement