
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा को लेकर फैंस परेशान हो गए हैं. हो भी क्यों ना एक्ट्रेस ने अपनी परेशान कर देने वाली फोटो जो शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट के निशान हैं. उनके लिप्स और नाक पर खून लगा है.
प्रियंका की फोटो ने बढ़ाई टेंशन
प्रियंका की ये फोटो देख फैंस को उनकी चिंता हो गई है. एक्ट्रेस तस्वीर में जख्मी दिख रही हैं. उनके चेहरे पर चोट के निशान साफ नजर आते हैं. प्रियंका ने अपनी ये सेल्फी गाड़ी में क्लिक की है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- क्या आपका भी काम पर आज मश्किल दिन बीता? अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटाडेल के सेट पर प्रियंका का ऐसा हाल हुआ है. तस्वीर में प्रियंका ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.

फैंस ने लिया प्रियंका का हालचाल
जैसे ही प्रियंका की ये फोटो सामने आई लोग एक्ट्रेस का हाल चाल लेने लगे. एक यूजर ने लिखा- क्या हुआ तुम्हें, सब ठीक है? दूसरे ने लिखा- अपना ध्यान रखो, हर दिन नया एक्सपीरियंस है. कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई. प्रियंका बहुत जल्द साइंस फिक्शन सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. इसमें प्रियंका के साथ Richard Madden भी दिखेंगे. बेटी मालती मारिया के घर लौटने के बाद हाल ही में प्रियंका सीरीज के सेट पर लौटी हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने पिछले साल दिसंबर में मूवी का लंदन शेड्यूल कंप्लीट किया था.
Cannes 2022: उर्वशी रौतेला की खूबसूरती पर फिदा फैंस, व्हाइट रफल गाउन में लगीं 'परियों की शहजादी'
प्रियंका चोपड़ा के पास एक बॉलीवुड मूवी भी है. वे जी ले जरा फिल्म में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट संग नजर आएंगी. प्रियंका के इंडियन फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे. ये पहली बार होगा जब ये तीनों बॉलीवुड डीवाज साथ नजर आएंगी.