scorecardresearch
 

'मुझे काली बिल्ली कहते थे', Priyanka Chopra ने खोली बॉलीवुड की पोल, सालों बाद छलका दर्द, बोलीं- लगता था मैं सुंदर नहीं

बीबीसी की '100 वीमन' लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने अपना नाम दर्ज करवाया. वो साल 2022 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक बनी हैं. ऐसे में उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में बॉलीवुड और उसमें होने वाले रंगभेद को लेकर बात की. प्रियंका ने बताया कि उन्हें काली बिल्ली कहा जाता था. उन्हें लगता था कि वो खूबसूरत नहीं हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकॉन बन गई हैं. लाखों दिलों की धड़कन और करोड़ों की इंस्पिरेशन प्रियंका ने कड़ी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन एक समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके साथ बुरा व्यवहार हुआ करता था. एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग डेब्यू तमिल फिल्म Thamizhan (2002) से किया था. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्मोंं में देखा गया. अब अपने नए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें अपनी स्किन के कलर की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा था.

प्रियंका को बुलाया काली बिल्ली

हाल ही में बीबीसी की '100 वीमन' लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने अपना नाम दर्ज करवाया. वो साल 2022 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक बनी हैं. ऐसे में बीबीसी से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और उसमें होने वाले रंगभेद को लेकर बात की. उन्होंने बताया, 'मुझे काली बिल्ली और सांवली कहा जाता था. मेरा मतलब है 'सांवली' का क्या होता है? वो भी उस देश में जिसमें सभी ब्राउन हैं. मुझे लगता था कि मैं सुंदर नहीं हूं. मैं सोचती थी कि मुझे दूसरों से ज्यादा कड़ी मेहनत करनी होगी, जबकि मुझे विश्वास था कि मैं अपने से हल्के स्किन कलर वाले एक्टर्स से ज्यादा टैलेंटेड थी. लेकिन उस समय मुझे लगता था कि ये सब ठीक है, क्योंकि यही नॉर्मल माना जाता था.'

उन्होंने आगे कहा, 'जाहिर है कि ये हमारे देश के औपनिवेशिक अतीत की वजह से है. अभी ब्रिटिश राज से निकल हमें 100 साल भी पूरे नहीं हुए हैं. तो मुझे लगता है कि हम अभी भी इन चीजों को खुद से जोड़े हुए हैं. लेकिन ये हमारी पीढ़ी पर निर्भर करता है, उनके अंदर क्षमता है इन चीजों को बदलने की ताकि आने वाली पीढ़ी हमसे विरासत में सिर्फ लाइट स्किन को अच्छा मानने की सीख ना ले.'

Advertisement

इन फिल्मों में आएंगी नजर

पिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा को सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में देखा गया था. अपने लुक्स के चलते वो सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें प्रियंका जल्द ही फिल्म 'लव अगेन' में नजर आने वाली हैं. अवेंजर्स फेम डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स के साथ भी प्रियंका काम कर रही हैं. रूसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल में प्रियंका, हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन संग एक्शन करती दिखेंगी. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी.

 

Advertisement
Advertisement