बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि वो पिछले 6 साल से इस इंडस्ट्री से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'स्काई इज पिंक' में देखा गया था. प्रियंका के फैंस अब उनकी बॉलीवुड में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि कहा ये जा रहा है कि उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म साइन की है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं इन सब के बीच अब प्रियंका की नई बॉलीवुड फिल्म में एंट्री की चर्चा शुरू हो गई है. जिसमें कहा जा रहा है कि वो दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साफ फिर काम कर सकती हैं. दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आ सकती हैं. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं.
संजय लीला भंसाली और प्रियंका के बीच अनबन?
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. डायरेक्टर भंसाली से जुड़े एक सूत्र ने इस बात पर मुहर लगा दी है. सूत्र ने बताया, 'फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला में प्रियंका ने एक स्पेशल सॉन्ग किया था. लेकिन वो उन्होंने तब किया था, जब ऐश्वर्या राय आखिरी समय में इससे पीछे हट गईं थीं. तब प्रियंका ने भंसाली का इस शर्त पर साथ दिया कि उन्हें अगली फिल्म में लीड रोल मिलेगा. लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.'
वहीं सूत्र ने ये भी क्लियर कर दिया कि इस मनमुटाव के बाद दोनों के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं और ऐसे में ये अफवाहें चलना कि फिल्म 'लव एंड वॉर' में प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी, तो ये सब बेतुकी बातें है.
प्रियंका ने की संजय लीला भंसाली की तारीफ
इन सब के बीच हाल ही में प्रियंका ने एक थ्रोबैक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा कि जब संजय सर ने उन्हें 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' में गाना ऑफर किया था, तो उनके लिए ये फैसला करना मुश्किल था लेकिन उन्होंने मुझे काफी इंस्पायर किया. उनकी रचनात्मक सोच, उनकी कहानियों की गहराई, कला और संगीत को लेकर उनका जुनून, ये सब इतना खास था कि मैं ना नहीं कह सकीं.'
प्रियंका चोपड़ा ने की कई हिट फिल्में
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली के साथ आखिरी बार फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में काम किया था. इसके अलावा भंसाली प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मैरी कॉम' में भी वो लीड थी. प्रियंका ने फैशन, डॉन, कमीने और अग्निपथ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता है. लेकिन शादी के बाद वो फिल्मों से दूर हुई और विदेश में बस गईं. हालांकि इस दौरान उन्हें कई हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया. देखना होगा कि क्या प्रियंका 6 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर पाती है या नहीं.?