एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अपने इंटरव्यू के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा की कजिन होना या उनसे रिलेटेड होने ने कभी भी उनके एक्टिंग करियर में मदद नहीं की. बता दें कि मीरा ने 2005 में एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने तमिल फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद वो तेलुगू फिल्म में नजर आईं. धीरे-धीरे वो साउथ इंडस्ट्री में पॉपुलर हुईं.
मीरा चोपड़ा ने कहा ये
जूम को दिए इंटरव्यू में मीरा ने कहा- जब मैं इंडस्ट्री में आई तो बज था कि प्रियंका चोपड़ा की बहन आ रही हैं. हां, लेकिन कभी भी मैंने प्रियंका के साथ तुलना नहीं झेली. मुझे कभी भी प्रियंका की वजह से कोई काम नहीं मिला. अगर मुझे कभी किसी प्रोड्यूसर की जरुरत भी हुई, तो उन लोगों ने मुझे कास्ट नहीं किया क्योंकि मैं प्रियंका चोपड़ा की बहन हूं. ईमानदारी से कहूं तो प्रियंका से रिश्ता होना, मेरे करियर में कभी भी मददगार साबित नहीं हुआ. हालांकि, इतना जरूर हुआ कि लोगों ने मुझे गंभीरता से लिया.
आगे उन्होंने कहा- उन लोगों ने मुझे हलके में नहीं लिया क्योंकि वे जानते थे कि मैं एक ऐसे परिवार से आ रही हूं जो सिनेमा को जानते थे. यही एकमात्र विशेषाधिकार मुझे मिला. वरना, मुझे संघर्ष करना पड़ा. सौभाग्य से, मेरी तुलना उन दोनों (प्रियंका और परिणीती) से नहीं की गई. बता दें कि मीरा और प्रियंका की बहन परिणीति और Mannara भी एक्ट्रेस हैं.
क्लिक करें: क्यों टूटा करण जौहर से कार्तिक आर्यन का दोस्ताना, मोटी फीस की डिमांड बनी वजह?
मीरा ने विक्रम भट्ट की 1920: लंदन से डेब्यू किया था. शरमन जोशी इसमें उनके अपोजिट रोल में थे. वो गैंग्स ऑफ गोस्ट, सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना उनके साथ अहम रोल में थे.
हाल ही में उन्होंने वेब शो Tattoo Murders में कॉप का रोल प्ले किया. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में मीरा, अर्जुन रामपाल संग फिल्म नास्तिक में नजर आएंगी.
क्लिक करें: बिग बॉस हारकर भी खतरों के खिलाड़ी के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बने राहुल वैद्य!
वहीं प्रियंका की बात करें तो वो पिछली बार फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आई थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव और आदर्श गौरव भी अहम रोल में थे.