संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ''बाजीराव मस्तानी'' को पांच साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अपनी इस बेहद खास फिल्म के पांच साल पूरे होने पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के कुछ शॉर्ट वीडियो क्लिप्स शेयर किए हैं. इनमें काशीबाई के किरदार में प्रियंका का मशहूर डायलॉग भी शामिल है.
प्रियंका ने किया काशीबाई को याद
प्रियंका ने ट्वीट किया- काशी की ताकत के अनुभव की शानदार यादों के साथ हम बाजीराव मस्तानी के 5 साल मनाते हैं. संजय सर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, तन्वी अज्मी समेत पूरी टीम को बधाई. मालूम हो बाजीराव मस्तानी 18 दिसंबर 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव (रणवीर) की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया था. जब काशीबाई को मस्तानी (दीपिका) के बारे में पता चलता है तो वह रणवीर से कहती हैं- 'आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते, हम खुशी खुशी दे देते, पर आपने तो हमसे हमारा गुरुर छीन लिया'.
With extremely fond memories of a glorious experience playing the gentle strength of Kashi we celebrate the #5YearsOfBajiraoMastani.
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 18, 2020
Congratulations Sanjay sir @RanveerOfficial @deepikapadukone @tanviazmi and everyone on the team! pic.twitter.com/ZDViwNyMtQ
दीपिका का पोस्ट वायरल
फिल्म में प्रियंका का ये डायलॉग बेहद मशहूर हुआ था. यहां तक कि प्रियंका के किरदार को दीपिका के मस्तानी वाले रोल से ज्यादा सराहना मिली थी. प्रियंका से पहले दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म के पांच साल पूरे होने पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने एक नोट भी लिखा- "मोहब्बत हो या जंग, मस्तानी भरी हुई थी अपने जुनून से अपने भाग्य को लिखने के लिए, चाहे वह कितना भी खतरनाक क्यों न हो."
वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही वे बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. इनमें एक फिल्म है द व्हाइट टाइगर. इस फिल्म में प्रियंका, राजकुमार राव संग पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इसके अलावा वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट वी कैन बी हीरोज, मैट्रिक्स 4 में भी काम कर रही हैं.