'बाहुबली' फिल्म से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास के करियर का बुरा दौर चल रहा है. वो जिस फिल्म को हां कहते हैं, वो बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो जाती है. बाहुबली 2 को रिलीज हुए 8 साल बीत गए हैं. रातोरात इंडिया के मोस्ट बैंकेबल एक्टर बने प्रभास का आज ये हाल है कि उनकी फिल्म 1 हफ्ते में बॉक्स ऑफिस से निपटने को तैयार है. बाहुबली के बाद वो साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष, सालार पार्ट 1, कल्कि 2898 AD के बाद 'द राजा साब' में दिखे.
खतरे में प्रभास का स्टारडम?
सालार और कल्कि 2898 AD को छोड़कर उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं. उनकी हालिया रिलीज द राजा साब को ही देख लीजिए, 7 दिन में फिल्म का बुरा हाल है. घिसट-घिसटकर ये 130 करोड़ कमा पाई है. इसका 200 करोड़ क्लब में शामिल होना नामुमकिन सा माना जा रहा है. इसका बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म के फेलियर ने एक्टर के पैन इंडिया स्टार टैग पर भी सवाल खड़े किए हैं. मूवी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा इसके डायरेक्टर ने जनता पर मड़ा है. द राजा साब की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का माहौल कई फिल्मों ने बिगाड़ा है. निगिटेव वर्ड माउथ के बाद जनता का रुझान द राजा साब से हटकर दूसरी फिल्मों की तरफ बढ़ रहा है. सिनेमाघरों में दूसरी फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इसमें धुरंधर का नाम भी शामिल है.
रणवीर सिंह की धुरंधर 42 दिन में इंडिया में 813 करोड़ के करीब कमाकर गर्दा उड़ा रही है. इसने कई फिल्मों की कमाई में सेंध लगाई है. इसमें से एक द राजा साब भी है. साउथ में हालिया रिलीज हुई फिल्मों ने भी प्रभास की मूवी का गेम खराब किया है. चिरंजीवी की फिल्म मन शंकर वरा प्रसाद गारु की कमाई काबिलेतारीफ है. मूवी ने 4 दिन में 103 करोड़ कमा लिए हैं. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 150 करोड़ कमाने की ओर है.
वहीं नवीन पोलिशेट्टी की मूवी Anaganaga Oka Raju भी मजबूती से बनी हुई है. इन दोनों साउथ मूवीज के आने से दर्शक बंटे हैं. फैंस का मानना है प्रभास के लिए द राजा साब का पिटना वेकअप कॉल है. उन्हें मूवी चॉइस और उसके सलेक्शन पर काम करना चाहिए. एक्टर के आने वाले प्रोजक्ट उनके गिरते स्टारडम को प्रभावित कर सकते हैं. उनकी सालार पार्ट 2, कल्कि 2898 AD पार्ट 2, स्पिरिट पाइपलाइन में हैं.