आखिर वो हफ्ता आ ही गया जब बाहुबली स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 16 जून को स्क्रीन पर राम बनकर प्रभास फैंस को एंटरटेन करेंगे. रिलीज से पहले फिल्म पर कई सारे विवाद हो रहे हैं. अब एक नई कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की कोशिश हुई है, मामला आगे बढ़ता इससे पहले मेकर्स ने इसे शांत करा दिया.
आदिपुरुष पर बड़ी खबर
खबरें आईं कि आदिपुरुष का IMAX प्रिंट अभी तक तैयार नहीं है. कहा गया मूवी का स्टीरियोस्कोपिक 3D कंवर्जन भी लेट हो जाएगा. इसलिए फिल्म का IMAX वर्जन और 3D वर्जन अभी रिलीज नहीं हो पाएगा. मल्टीप्लेक्स के मालिक ये सब जानकर दंग रह गए. अभी आदिपुरुष की केवल 2D वर्जन की बुकिंग शुरू की पाएगी. इस न्यूज ने प्रभास के फैंस को भी परेशान कर दिया था. बात और फैलती इससे पहले मेकर्स का बयान सामने आ गया.
Girish Bhai why spreading all this wrong information. #Adipurush is releasing in 3D and 2D worldwide. Please do not spread incorrect news. #JaiShriRam
— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) June 12, 2023
निर्माता ने बताया सच
आदिपुरुष के को-प्रोड्यूसर राजेश नायर ने ट्वीट कर लिखा- गिरीश भाई (ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर) क्यों गलत जानकारी फैला रहे हो. आदिपुरुष वर्ल्डवाइड 3D और 2D में रिलीज हो रही है. प्लीज गलत खबरों को ना फैलाएं. जय श्री राम. तो प्रोड्यूसर की बात से साफ है कि फिल्म बताए गए सभी वर्जन में जरूर रिलीज होगी. ये फिल्म साल की मोस्ट अवेटेड मूवी है. इसकी रिलीज कई बार खिसकी है. अब आखिर आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है.
जैसे जैसे रिलीज डेट सामने आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म रामायण पर आधारित है. इसमें सीता हरण और रावण का वध दिखाया जाएगा. प्रभास जहां राम बने हैं, कृति सेनन सीता का रोल प्ले कर रही हैं. रावण के रोल में सैफ अली खान का लुक अभी तक सस्पेंस में रखा गया है. उनके किरदार को सीक्रेट रखने की कोशिश है. ये फिल्म पैन इंडिया मूवी है जो कई भाषाओं में रिलीज हो रही है.
आप तैयार है ना प्रभास की ये फिल्म देखने के लिए?