मैं जिंदा हूं...' ये कहना है पूनम पांडे का. 2 फरवरी को उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था. कैंसर की लास्ट स्टेज पर पहुंचने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. पूनम की मौत की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया था. चारो ओर इस बात पर चर्चा होने लगी कि वो सच में मर चुकी हैं या फिर ये एक प्रैंक है. 24 घंटे बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने जिंदा होने का सबूत दिया है. पूनम का कहना है कि वो सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही थीं. इसलिए उन्होंने अपने मरने की खबर पोस्ट की. मौत की झूठी खबर फैलाने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.
जिंदा हैं पूनम पांडे
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है. दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है. वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था. मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है. आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है.'
पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस, दोस्त और करीबी सभी हैरान थे. इनमें से कुछ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. लोगों को मौत का सदमा देने के लिए एक्ट्रेस ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा 'मुझे माफ कर दीजिए. मुझे ऐसा करना पड़ा, क्योंकि सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी था. कितने लोगों को इसके बारे में पता नहीं है. आज लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं. मैं यही चाहती थी.'
वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि पूनम को ऐसा करने की सजा मिलनी चाहिए. ताकि कोई दोबारा इस तरह जनता की भावनाओं से ना खेल पाए.
ट्रोल हुईं पूनम पांडे
सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर फैलाने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा- झूठी खबर के लिए इन्हें जेल होनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- मुझे पता था कि ये नाटक है. अन्य यूजर ने लिखा- जागरूकता फैलाने का ये कौन सा तरीका है. एक यूजर ने कि बहन पब्लिसिटी के लिए इतना ड्रामा नहीं करना चाहिए था. वहीं कई लोगों ने कहा कि तुमसे गिरा हुआ कोई नहीं हो सकता.