Pathaan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर को तो लोगों ने खूब प्यार दिया. लेकिन जैसे ही फिल्म का बेशर्म रंग गाना रिलीज हुआ तो उसपर बवाल छिड़ गया. पठान विवाद के बीच कोई शाहरुख-दीपिका को ट्रोल कर रहा है, तो कई लोग उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. अब पूमन पांडे ने भी पठान विवाद पर अपनी राय सामने रखी है.
पठान विवाद पर क्या बोलीं पूनम पांडे?
बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की केसरी रंग की बिकिनी और शाहरुख संग उनके इंटेंस रोमांस पर हो रही ट्रोलिंग पर पूनम पांडे ने अलग अंदाज में रिएक्ट किया है. मीडिया इंट्रेक्शन के दौरान पूनम पांडे से पूछा गया कि बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग और फिल्म को लेकर जो विवाद हो रहा है, उसपर आपका क्या कहना है? इसपर पूनम पांडे ने जवाब दिया- इस बारे में बात करना बेवकूफी होगी. गाना इतना खूबसूरत है. दीपिका ऑसम लग रही हैं, ये एक शानदार गाना है और मेरे फेवरेट SRK इतने हॉट लग रहे हैं.
पूनम पांडे ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए आगे कहा- कौन इतना हॉट दिख सकता है, गुनाह है ये...पाप है ये..मत करो सर. पूनम पांडे के रिएक्शन से इतना तो साफ है कि बेशर्म रंग गाने में शाहरुख खान के एब्स और किलर बॉडी देखकर वो क्लीन बोल्ड हो गई हैं. तभी तो उन्होंने किंग खान की तारीफों के पुल बांध दिए. वैसे शाहरुख खान का चार्म ही ऐसा है. आम जनता के साथ सेलेब्स भी उनपर फिदा रहते हैं.
कब रिलीज होगी शाहरुख की पठान?
पठान फिल्म का भले ही कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और इसे बायकॉट करने की बात कर रहे हैं, लेकिन शाहरुख के फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. आखिर शाहरुख खान पठान से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे हैं, ऐसे में फैंस का उत्सुक होना तो बनता है.
पठान 25 जनवरी 2023 की रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखेंगी. जॉन अब्राहम भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. पठान में शाहरुख का अब तक का सबसे किलर लुक दिखने वाला है. इस फिल्म के लिए किंग खान ने अपने लुक्स और बॉडी पर जमकर मेहनत की है. गाने और टीजर में शाहरुख के एब्स देखकर किंग खान के फैंस उनपर फिदा हो गए.
बेशर्म रंग कंट्रोवर्सी के बीच पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान भी रिलीज हो गया है. इसे भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब देखते हैं कि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाएगी.