
पूनम पांडेय का स्टेटस क्या है? कल जब से कथित रूप से सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर आई, कई लोगों को अचानक इस पर विश्वास ही नहीं हुआ. 2 दिनों तक आखिर पार्टी कर रही ग्लैमर वर्ल्ड की क्वीन पूनम पांडेय को ऐसा क्या हो गया कि सहसा उनकी मौत की खबर आ गई. पूनम से जुड़ी इस खबर पर सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की थ्योरी दे रहे हैं. वहीं पूनम की फैमिली से इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. निश्चित रूप से पूनम पांडेय अपनी जिंदगी में जितनी स्कैंड्लस और तूफानी रहीं, उनकी मौत की रिपोर्ट के बाद भी कंट्रोवर्सी उनका पीछा नहीं छोड़ रही.
पूनम की मौत पर कंट्रोवर्सी
32 साल की उम्र में पूनम पांडे इंडस्ट्री का चमकता सितारा बन गई थीं. वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिंग-मॉडलिंग के साथ-साथ कंट्रोवर्सी के लिए भी मशहूर थीं. वह अक्सर किसा ना किसी विवाद की वजह से हेडलाइंस में होती थीं. अब उनकी मौत की खबर भी विवाद बन चुकी है. कई लोग उनकी मौत की खबर से शॉक्ड हैं. कई इस बात को लेकर कश्मकश में हैं कि क्या वाकई पूनम अब इस दुनिया में नहीं हैं या फिर वो हमेशा की तरह मजाक कर रही हैं?
इन सवालों के जवाब बाकी
पूनम पांडे की मौत को लेकर कई अनसुलझे सवाल हैं, जिसका जवाब मिलना अभी बाकी है.
-पहला सवाल ये है कि चार दिन पहले पूनम गोवा के इवेंट में पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इवेंट का वीडियो भी शेयर किया था. इवेंट में एक्ट्रेस को देखकर कहीं से पता नहीं चल रहा है कि वो सर्वाइकल कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. अगर वह कैंसर की लास्ट स्टेज पर थीं और उनका इलाज चल रहा था, तो फिर चार दिन पहले इवेंट कैसे अटेंड कर सकती हैं?
-दूसरा सवाल ये है कि क्या पूनम वर्ल्ड कैंसर डे का कैंपन कर रही हैं, जो 4 फरवरी को है. वर्ल्ड कैंसर डे से दो दिन पहले पूनम की मौत की खबर कैंपेन की ओर भी इशारा कर रही है.

-एक फरवरी को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए फ्री वैक्सीन का ऐलान किया था. बजट के ठीक बाद पूनम की मौत की खबर आना, क्या महज इत्तेफाक है या फिर पब्लिसिटी स्टंट?
-चौथा सवाल ये है कि अगर एक्ट्रेस सच में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं, तो ये बात किसी को पता क्यों नहीं थी. क्यों किसी दोस्त या फैमिली मेंबर ने कभी उनकी बीमारी का जिक्र नहीं किया?
-पूनम पांडे एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं. अगर कैंसर से उनकी मौत हुई भी है, तो अब तक उनकी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट क्यों नहीं आया? क्यों अब तक लोगों को उनकी डेथ से जुड़ी अपडेट नहीं दी गई? क्यों नहीं बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?
-एक्ट्रेस का इलाज कहां चल रहा था. उन्होंने किस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी भी कहीं नहीं हैं. आखिर क्या वजह है जो पूनम की टीम और उनके फैमिली मेंबर्स का फोन अनरीचेबल है?
-पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई एक्ट्रेस संग बैठी नजर आ रही हैं. ब्लैक आउटफिट में पार्टी करती दिख रही हैं. अगर कोई कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित है, तो इतना फिट और कूल कैसे दिख सकता है?

-आखिर कैसे किसी को इतनी बड़ी सेलिब्रिटी की बीमारी की खबर नहीं लगी. कैसे हो सकता है कि उनके करीबी लोग इस बात से अंजान रहे कि वह बस कुछ दिनों की मेहमान हैं. क्यों उनके चेहरे पर कभी कम उम्र में कैंसर होने का दर्द नहीं दिखा? पूनम को लेकर ऐसे कई सवाल हैं, जो बस सवाल बनकर रह गए हैं.
पूनम पांडे जिंदा रहते भी विवादों की वजह सुर्खियों में रहती थीं. अब मौत की खबर ने भी हलचल मचा दी है. अगर वाकई पूनम अब इस दुनिया में नहीं हैं, तो भगवान उनकी आत्मा को शांति, लेकिन अगर ये मजाक या कैंपन है तो फिर इतना भद्दा मजाक या कैंपन नहीं होना चाहिए था.
(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा है. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)