scorecardresearch
 

शादी के सवाल पर Vicky Kaushal ने साधी चुप्पी, Sara Ali Khan की हंसी ने बता दिया सब

बुधवार को विक्की कौशल और सारा अली खान एकसाथ स्पॉट किए गए. एक फोटोग्राफर ने विक्की कौशल से उनकी शादी पर सवाल किया. पूछा- विक्की भाई शादी कब है? फोटोग्राफर के सवाल का विक्की ने कोई जवाब नहीं दिया. पर उनके साथ मौजूद सारा अली खान का रिएक्शन काफी मजेदार था.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के सवाल पर विक्की ने साधी चुप्पी
  • दिसंबर में कटरीना संग शादी करेंगे विक्की
  • शादी के बाद काम पर लौटेंगे विक्की-कटरीना

हैंडसम हंक विक्की कौशल जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. वे बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ संग दिसंबर में सात फेरे लेंगे. अभी तक विक्की और कटरीना ने अपनी शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है. दोनों शादी के सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं. विक्की से बुधवार को पैपराजी ने शादी की तारीख के बारे में पूछा. जानें कैसा था एक्टर का रिएक्शन?

शादी के सवाल पर विक्की ने साधी चुप्पी
बुधवार को विक्की कौशल और सारा अली खान एकसाथ स्पॉट किए गए. दोनों को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. इस दौरान एक फोटोग्राफर ने विक्की कौशल से उनकी शादी पर सवाल किया. पूछा- विक्की भाई शादी कब है? फोटोग्राफर के सवाल का विक्की ने कोई जवाब नहीं दिया. पर उनके साथ मौजूद सारा अली खान का रिएक्शन काफी मजेदार था.

Mallika Sherawat Big Revelation: जब मल्लिका शेरावत से मेकर्स ने की डिमांड- 'आपकी कमर पर चाहते हैं रोटी सेकना'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

सारा अली खान विक्की कौशल की तरफ देखती हैं. उनकी हंसी थमने का नाम नहीं लेती है. उनकी हंसी देखकर ये साफ पता चला रहा है कि शादी कब और कहां है, इस बात की पूरी खबर है उन्हें. 

पैपराजी को पोज देने के बाद दोनों एक्टर्स अपनी अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं. विक्की कौशल ने भले ही शादी के सवाल पर चुप्पी साध ली हो, पर उनके वेडिंग डिटेल्स को लेकर इनपुट्स फैंस को लगातार मिल रहे हैं. कटरीना और विक्की दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में शादी करने वाले हैं. दूल्हा-दुल्हन बने कटरीना और विक्की को देखने का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

Kaun Banega Crorepati: अकबर से जुड़ा 7 करोड़ का सवाल, जिसका जवाब नहीं दे सकीं तीसरी करोड़पति गीता
 

हनीमून पर नहीं जाएंगे कटरीना-विक्की!
खबरें हैं कि कपल शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएगा. वे कुछ दिन साथ में समय बिताएंगे. नए घर में सैटल होंगे, उसे डेकोरेट करेंगे. विक्की और कटरीना कैफ ने नया घर खरीदा है. नए घर को लेकर वे दोनों एक्साइटेड हैं. शादी के बाद दोनों काम पर लौटेंगे. दोनों अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे. वे बाद में हनीमून प्लान करेंगे.


 

Advertisement
Advertisement