scorecardresearch
 

Pathan Look: दीपिका की 'भगवा' बिकिनी पर हंगामा, इतने लाख का है शाहरुख खान का लुक, जानें शर्ट-शूज की कीमत

पठान का पहला गाना रिलीज होने के बाद कई लोगों ने दीपिका की बिकिनी को जूम-जूम करके देख रहे हैं. पर अब वक्त आ गया है जब किंग खान के लुक की चर्चा हो. बेशर्म रंग गाने में किंग खान ने लाखों के जूते और शर्ट पहनी हुई है. पर शायद लोग नोटिस करना भूल गए.

Advertisement
X

इन दिनों हर किसी पर पठान फिल्म के बेशर्म रंग सॉन्ग का खुमार चढ़ा हुआ है. हालांकि, गाने को लेकर लोग हिस्सों में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. कई लोग बेशर्म रंग पर थिरकते हुए वीडियो बना रहे हैं. वहीं कुछ लोग दीपिका पादुकोण की बिकिनी के विरोध में खड़े दिखाई दे रहे हैं. विरोध के दौर में सबने दीपिका की भगवा बिकिनी तो देखी, लेकिन गाने में शाहरुख खान का लाखों रुपये का लुक मिस कर गए. इससे पहले आप कंफ्यूज हों. डिटेल में बात कर लेते हैं. 

बेशर्म रंग में शाहरुख ने पहले लाखों के जूते 
पठान का पहला गाना रिलीज होने के बाद कई लोगों ने दीपिका की बिकिनी को जूम-जूम करके देख रहे हैं. पर अब वक्त आ गया है, जब किंग खान के लुक की चर्चा हो. गाने जिस सीन पर बवाल मचा हुआ है, उसी सीन में शाहरुख खान ने 8,194.83 रुपये की शर्ट पहनी हुई है. ब्लैक कलर की फ्लोर प्रिंट शर्ट AllSaints ब्रांड की है. ये शर्ट आपको ऑन लाइन मिल जाएगी, लेकिन गाना रिलीज होने के बाद ये आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है. 

शाहरुख खान ने बेशर्म रंग में पहनी ये शर्ट

शर्ट की कीमत जान ली. अब आते हैं किंग खान के शूज पर. गाने में ब्लैक कलर की कूल शर्ट के साथ शाहरुख खान ने व्हाइट कलर Dsquared 2 Basket mid-top स्नीकर्स पहने हुए हैं. शाहरुख के इन स्नीकर्स की कीमत 1,10,677.60 रुपये है. रुकिये अभी बात पूरी नहीं हुई है. बॉलीवुड बादशाह के चश्मे का दाम जानना रह गया है.

Advertisement

शाहरुख बेशर्म रंग में जो सनग्लासेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. वो  Eyevan 7285 Model 163(800) Titanium Frame सनग्लासेस हैं. सनग्लासेस की कीमत लगभग $500 यानी 41,210 रुपये है. मतलब ये जानने के बाद लग रहा है कि शाहरुख खान को किंग खान क्यों कहा जाता है. बताइये जरा सब लोग दीपिका की बिकिनी पर नजर लगाए बैठे थे. इधर किंग खान लाखों के कपड़े और जूते पहनकर लाइमलाइट ले गए. 

क्यों हो रही है कंट्रोवर्सी?
पठान के जरिये बॉलीवुड बादशाह चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही इसका गाना हेडलाइंस में है. बेशर्म रंग गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अलग अंदाज में नजर आए. म्यूजिक वीडियो के एक सीन में दीपिका ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनकर सेंशुअस डांस मूव्स करती दिखीं. बस फिर क्या था. कुछ संगठनों को दीपिका की बिकिनी में भगवा रंग नजर आया और हर ओर इसका विरोध होने लगा. 

पठान कंट्रोवर्सी पर मेकर्स या स्टार्स ने अब तक ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. पर हां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान किंग खान ने फैंस से कहा कि दुनिया चाहें कुछ कर ले, लेकिन हम और आप साथ हैं. 

 

Advertisement
Advertisement