scorecardresearch
 

Jhoome Jo Pathaan First Look: 'भगवा बिकिनी' विवाद से नहीं डरे मेकर्स, सॉन्ग 'झूमे जो पठान' का फर्स्ट लुक आउट, नजर आए शाहरुख-दीपिका

पठान के गाने बेशर्म रंग विवाद के बीच इसका नया गाना 22 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. पठान के दूसरे सॉन्ग का नाम 'झूमे जो पठान' है. मेकर्स ने गाने का फर्स्ट लुक रिवील किया है. जो यकीनन किसी के भी होश उड़ा दे. गाने में शाहरुख और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री दिखेगी. पठान अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण

फिल्म पठान के गाने 'बेशर्म रंग' पर मचा बवाल किसी से छिपा नहीं है. दीपिका की 'भगवा बिकिनी' पर सियासी गलियारों में भी हल्ला मचा है. मूवी को बैन किए जाने की मांग के बीच मेकर्स बेफिक्र नजर आ रहे हैं. तभी तो मेकर्स ने पठान के दूसरे गाने 'झूमे जो पठान' का पहला लुक रिलीज कर दिया है. इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दमदार केमिस्ट्री दिखेगी. 

नए गाने पर क्या बोले डायरेक्टर?

22 दिसंबर को आने वाले पठान के नए सॉन्ग पर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कहते हैं- सॉन्ग 'झूमे जो पठान', पठान की भावना से जुड़ा एक गीत है, जिसे शाहरुख खान ने निभाया है. यह गीत इस बेहतरीन जासूस पठान की पर्सनैलिटी को दिखाता है. जिसका स्वैग यकीनन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. पठान की ऊर्जा, उसका जोश, उसका आत्मविश्वास, किसी को भी धुन पर नाचने पर मजबूर कर सकता है.

पठान के गाने में झूमेंगे शाहरुख खान

सिद्धार्थ ने कहा- इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. यह गीत एक मॉर्डन फ्यूजन कव्वाली है, जो पठान के स्टाइल और उसके एक्शन को सेलिब्रेट करेगी. शाहरुख खान को गाने में थिरकते हुए देखे काफी समय हो गया है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अपने पसंदीदा सुपरस्टार को किलर एटीट्यूड के साथ थिरकते हुए देखना लोगों को पसंद आएगा. 'झूमे जो पठान' में दीपिका पादुकोण एक बार फिर से शानदार लग रही हैं. शाहरुख और दीपिका को अपनी पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में पसंद करने वाले दुनिया भर के लोगों के लिए यह मूवी एक ट्रीट है.

Advertisement

शाहरुख और दीपिका इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने एक साथ ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. देखना होगा पठान में शाहरुख और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री क्या बवाल मचाती है.

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

पठान दर्शकों के लिए भारत का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन शो है. यशराज फिल्म्स का शानदार एक्शन शो पठान आदित्य चोपड़ा के स्पाई वर्ल्ड का हिस्सा है. इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement