शाहरुख खान की कमबैक फिल्म कही जा रही 'पठान' को रिलीज होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है. लेकिन अभी से 'पठान' पर काफी विवाद हो रहा है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' शेयर किया. गाने में 'पठान' की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख का रोमांस जनता को काफी पसंद आया. 'बेशर्म रंग' में शाहरुख का लुक देखकर भी जनता का दिल पिघला जा रहा था. लेकिन गाना आने के कुछ देर बाद ही इसपर विवाद शुरू हो गया.
कुछ लोगों ने गाने के एक सीन में दीपिका को केसरी रंग की बिकिनी में देखा और इसपर आपत्ति जताई. विरोध करने वालों का कहना है कि दीपिका की बिकिनी का रंग भगवा है और 'बेशर्म रंग' शब्दों के साथ इस रंग को दिखाना एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करता है. 'पठान' के गाने को लेकर कई नेताओं और संगठनों ने भी आपत्ति जताई और विरोध किया. अब खबर है कि 'पठान' के इस गाने का विरोध शाहरुख की अगली फिल्म तक पहुंच गया है और शनिवार को जबलपुर में फिल्म 'डंकी' के शूट पर एक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया गया.
भेड़ाघाट पर चल रहा है 'डंकी' का शूट
पिछली बार 2018 में बतौर हीरो बड़े पर्दे पर नजर आए शाहरुख खान, 2023 में जोरदार वापसी कर रहे हैं. 'पठान' के अलावा उनके पास डायरेक्टर एटली की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' भी है. तीन दिनों से 'डंकी' का शूट मध्य प्रदेश में जबलपुर के मशहूर टूरिस्ट प्लेस भेड़ाघाट पर चल रहा था. जबलपुर में जैसे ही शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग का पता चला हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उसका विरोध करने के लिए भेड़ाघाट पहुंच गए.
सुरक्षा के लिए भारी पुलिस
शूटिंग स्थल से कुछ दूर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया. नाराज कार्यकर्ताओं ने जब बैरिकेडिंग तोड़कर शूटिंग स्थल पर जाने का प्रयास किया तो पुलिस से उनकी जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. और वह विरोध स्थल पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि भेड़ाघाट में फिल्म की शूटिंग कलेक्टर से वैधानिक अनुमति प्राप्त करने के बाद हो रही है.
यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शूटिंग के विरोध के लिए तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है. उन्होंने भेड़ाघाट में शांतिपूर्ण विरोध की बात कही. संगठन का कहना है कि नर्मदा तट की तपोभूमि पर भगवे का अपमान करने वाले किसी भी एक्टर को शूट नहीं करने दिया जाएगा.
शूट पर नहीं थे शाहरुख
'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. जबलपुर में जब फिल्म के शूट पर प्रदर्शन शुरू हुआ तो फिल्म का कोई भी बड़ा एक्टर मौजूद नहीं था. फिल्म की टीम शाहरुख के बॉडी डबल के साथ शूट कर रही थी.
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन के कारण बहुत थोड़ी देर के लिए 'डंकी' का शूट रुका. लेकिन पुलिस सुरक्षा में थोड़ी ही देर बाद शूट फिर से शुरू हो गया. इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस गाने को लेकर विरोध जता चुके हैं.