scorecardresearch
 

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल को रिप्लेस करेंगे पंकज त्रिपाठी, निभाएंगे बाबूराव का रोल? फैंस बोले- बिल्कुल नहीं

एक यूजर की पोस्ट वायरल हुई है, जिसने पंकज त्रिपाठी की कल्पना बाबूराव के किरदार में की है. AI से बनी इस फोटो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है. पंकज के बाबूराव बनने की बात को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी, परेश रावल
पंकज त्रिपाठी, परेश रावल

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद बड़ा विवाद शुरू हुआ था. इसी के साथ फिल्म का भविष्य भी संकट में आ गया है. परेश और फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. इस बीच फैंस के बीच ये चर्चा हो रही है कि परेश रावल के अलावा फिल्म में बाबूराव का किरदार और कौन निभा सकता है. ऐसे में एक रेडिट यूजर की पोस्ट वायरल हुई है, जिसने पंकज त्रिपाठी की कल्पना बाबूराव के किरदार में की है.

पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबूराव?

इस पोस्ट में परेश रावल को बाबूराव के लुक में देखा जा सकता है. वहीं पंकज त्रिपाठी भी उनके साथ बाबूराव के लुक में हैं. दोनों को सफेद गंजी, धोती, सोने की चेन और ब्रेस्लेट पहने देखा जा सकता है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'क्या पंकज त्रिपाठी, हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे का रोल निभा सकते हैं? AI से बनी इस फोटो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है. पंकज के बाबूराव बनने की बात को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'पंकज त्रिपाठी इस रोल में कुछ बढ़िया ला सकते हैं, लेकिन वो रिप्लेसमेंट नहीं होंगे. वो रीइंवेनशन होंगे. वो स्पिन-ऑफ या रीबूट में अच्छे बाबू भैया टाइप किरदार को निभा पाएंगे. लेकिन परेश रावल की जगह डायरेक्टली लेना अच्छा नहीं लगेगा. ऑडियंस उनकी तुलना लगातार परेश से करेगी और ओरिजिनल फिल्म का चार्म खो जाएगा. तो इज्जत के साथ कहना चाहूंगा, नहीं.'

Advertisement

दूसरे ने लिखा, 'अगर पंकज त्रिपाठी को रोल के लिए ले लिया गया और परेश रावल इससे सहमत नहीं हुए, तो शायद उन्हें इस फिल्म को नया फ्लेवर देकर उन्हें नया नाम, रोल और दूसरी चीजें देनी चाहिए. पंकज त्रिपाठी अच्छे एक्टर हैं और वो अपनी क्षमताओं के हिसाब से इस रोल को रीइन्वेंट कर सकते हैं. दुर्भाग्य से वो परेश का रोल कॉपी नहीं कर सकते.'

इससे पहले सुनील शेट्टी और जॉनी लीवर ने परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर अपनी हैरानी जताई थी. सुनील ने कहा था कि परेश रावल के दिन 'हेरा फेरी 3' बन ही नहीं सकती है. वहीं डायरेक्टर प्रियदर्शन, परेश के फिल्म छोड़कर जाने से दुखी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement