'पंचायत' एक ऐसी सीरीज है जिसकी दीवानगी फैंस के बीच बहुत ज्यादा है. इस शो के अभी तक चार सीजन आ चुके हैं जो सभी हिट रहे. 'पंचायत' की कहानी हर सीजन आगे बढ़ती रही. मगर चौथे सीजन में लोगों की शिकायतें काफी ज्यादा रहीं. पहले तो फुलेरा गांव की सियासत में बड़ा उलटफेर आया. फिर पॉलिटिक्स के कारण सीरीज के किरदारों में उन्हें सादगी की कमी महसूस हुई. अब 'पंचायत की रिंकी' एक्ट्रेस सांविका ने इसपर अपनी बात रखी है.
'पंचायत' में कम हुई सादगी? रिंकी ने किया रिएक्ट
पंचायत सीरीज जब रिलीज हुई थी, तब फैंस इसकी सादगी और रियल लाइफ कहानी से काफी कनेक्ट कर पाए थे. मगर जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ी, ऑडियंस को किरदारों के बीच सादगी में कमी महसूस हुई. ऐसे में 'रिंकी' यानी सांविका का कहना है कि सीरीज में पॉलिटिक्स के कारण किरदारों के बीच सादगी कम नहीं हुई है.
IANS संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है. भले ही मेन किरदार आपस में लड़ाई कर रहे हैं. मगर जब किसी को भी जरूरत पड़ती है, तब सामने वाली टीम के लोग भी साथ आकर उन्हें सपोर्ट करते हैं. तो मुझे लगता है कि आज भी गांव में, भले ही कोई विपक्ष में हो या एक-दूसरे से नफरत करते हों.'
'मगर जब भी कोई मुसीबत आती है या किसी इंसान को कोई जरूरत होती है. कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो एक-दूसरे से नफरत भी करते होंगे लेकिन उनके पास जाएंगे और मदद करेंगे. तो वो सादगी कहीं गायब नहीं हुई है. ये ठीक वैसा ही है जैसे लोगों के सामने अभी जो परिस्थितियां हैं जैसे राजनीति, उसके सामने मास्क लगा दिया गया हो. लेकिन अगर हम सादगी की बात करेंगे, तो मुझे लगता है कि वो अभी भी मौजूद है.'
'पंचायत' में क्या दिखेगी सचीव जी-रिंकी की लव स्टोरी?
'पंचायत' के नए सीजन में सचीव जी और रिंकी की लव स्टोरी एक कदम और आगे बढ़ती नजर आती है. पहले जहां दोनों के बीच सिर्फ प्यार का इकरार था, वहीं अब प्यार का इजहार भी हो गया है. लेकिन उनकी लव स्टोरी को इस सीजन उतना नहीं दिखाया गया जितनी उम्मीद की जा रही थी.
एक इंटरव्यू में सचीव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार से जब पूछा गया कि आखिर कब वो रिंकी को प्रपोज करने वाले हैं, तो उन्हें भी इसका जवाब नहीं पता था. अब देखना होगा कि क्या मेकर्स पांचवे सीजन में दोनों के प्यार की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे या फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.