scorecardresearch
 

Besharam Rang: जगजीत सिंह के गाने से कॉपी है 'बेशर्म रंग'? Pak एक्टर ने उठाए सवाल, गाना सुनकर क्यों हुए नाराज?

पाकिस्तानी एक्टर उस्मान ख़ालिद भट्ट को शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान का बेशर्म रंग गाना पसंद नहीं आया है. उस्मान ख़ालिद भट्ट ने बेशर्म रंग गाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बेशर्म रंग गाने की धुन को 'तुम बिन' फिल्म के गाने 'कोई फरियाद' की कॉपी बताया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और उस्मान ख़ालिद भट्ट
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और उस्मान ख़ालिद भट्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मच-अवेटेड फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग विवादों में घिर गया है. बेशर्म रंग गाने को लेकर कई लोग कई अलग तरह की नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. किसी को दीपिका की बिकिनी के रंग से आपत्ति है, तो किसी को गाने की धुन से. अब पाकिस्तानी एक्टर उस्मान ख़ालिद भट्ट ने भी बेशर्म रंग गाने पर निशाना साधा है. 

पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख के गाने पर उठाए सवाल

पाकिस्तानी एक्टर उस्मान ख़ालिद भट्ट को दीपिका पादुकोण के बिकिनी पहनने से तो कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन लगता है उन्हें बेशर्म रंग गाना ही पसंद नहीं आया है. उस्मान ख़ालिद भट्ट ने बेशर्म रंग गाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

एक्टर उस्मान ख़ालिद भट्ट ने बेर्शम रंग गाने पर फैन के रिएक्शन को री-ट्वीट करके गाना सुनने के बाद अपना पहला रिएक्शन बताया. उन्होंने लिखा- बेशर्म रंग गाने को सुनकर मुझे पहला ख्याल यह आया कि उन्होंने जगजीत सिंह के 'कोई फरियाद' के साथ ये क्या कर दिया? 

 

दरअसल, बेशर्म रंग गाना सुनने के बाद कई लोगों ने इसकी धुन को दूसरे गानों की कॉपी बताया है. कुछ लोगों का कहना है कि बेशर्म रंग जैन के मकीबा (Makeba) गाने का कॉपी है. कई यूजर्स को दोनों गानों की बीट्स एक जैसी लग रही है. लोगों ने बेशर्म रंग के मेकर्स पर मकीबा गाने को चुराने का आरोप भी लगया है.

Advertisement

लेकिन पाकिस्तानी एक्टर उस्मान ख़ालिद भट्ट को पठान के बेशर्म रंग गाने की धुन 'तुम बिन' फिल्म के गाने 'कोई फरियाद' की कॉपी लग रहा है, जिसे जगजीत सिंह ने गाया है. एक आइकॉनिक क्लासिक सॉन्ग से मिलती जुलती बेशर्म रंग की धुन उस्मान ख़ालिद भट्ट को कुछ खास पसंद नहीं आई. 

 

बता दें इससे पहले भी कई पाकिस्तानी सितारे इंडियन फिल्मों और म्यूजिक पर सवाल उठा चुके हैं. उस्मान ख़ालिद भट्ट से पहले पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने मलाइका अरोड़ा के 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए...' के रीमिक्स वर्जन पर नाराजगी जाहिर की थी. 

कौन हैं उस्मान ख़ालिद भट्ट?
उस्मान ख़ालिद भट्ट एक पाकिस्तानी टेलीविजन और फिल्म एक्टर हैं. वे पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. उन्हें चुपके-चुपके और अहद-ए-वफ़ा सीरियल में उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है. उस्मान ख़ालिद भट्ट को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके है. 

 

Advertisement
Advertisement