भारत ने साल 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपने ही रिकॉर्ड्स में सुधार किए और इस बार कुल 7 मेडल अपने नाम किए. साल 2000 के बाद से भारत द्वारा किसी भी ओलंपिक में ये सबसे ज्यादा मेडल हैं. पूरा देश आज अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व महसूस कर रहा है. काफी लंबे समय बाद हॉकी टीम भी ओलंपिक में पदक पाने में सफल हो पाई. इसके अलावा अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक गोल्ड मेडल पाकर इतिहास को दोहराया है और पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस मौके पर प्रसून जोशी ने भी एक कविता लिखी है.
खिलाड़ियों के सम्मान में प्रसून जोशी ने लिखी पोएम
प्रसून जोशी देश के नामी गीतकारों में गिने जाते हैं और वे मौजूदा समय में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरपर्सन हैं. हाल ही में उन्होंने एक कविता के माध्यम से सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपनी कविता के जरिए बताया है कि अब भारत आगे बढ़ रहा है और खेल के मैदान पर भी काफी मजबूत हो गया है. अब देश अपने हुनर को पहचान रहा है जो सकारात्मक है.
विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाले ओलंपिक दल को बहुत बहुत बधाई।
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) August 9, 2021
स्वप्न करोड़ों सत्य हो रहे अब उनका सत्कार करो,
निकल पड़ा है भारत मेरा अब तुम जय-जयकार करो। #Tokyo2020 pic.twitter.com/UjpkJcKsLy
प्रसून ने शेयर किया वीडियो
प्रसून ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पोएम खुद पढ़ भी रहे हैं. उन्होंने कहा- 'एक आसमां कम पड़ता है और आसमां मंगवा दो, है बेसब्र उड़ाने मेरी, पंख ये नीले रंगवा दो. स्वप्न करोड़ों सत्य हो रहे, अब उनका सत्कार करो, निकल पड़ा है भारत मेरा, अब तुम जयजयकार करो. जाग गया विश्वास हमारा, अब खुद को पहचाना है, नस-नस लोहा तार लिए अब, जीत का राग सुनाना है. एक समंदर कम पड़ता है और समंदर फैला दो, तूफां भी झुककर कह देंगे, आओ सागर पार करो. निकल पड़ा है भारत मेरा, अब तुम जय जयकार करो.'
Neeraj Chopra ने Olympic में जीता गोल्ड, क्यों वायरल हुई अक्षय कुमार की तस्वीर? एक्टर ने किया रिएक्ट
इस बार भारत की झोली में 7 पदक
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. वहीं मीराबाई चानू ने व्हेटलिफ्टिंग और रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग में सिल्वर जीता. इसके अलावा Lovlina Borgohain ने व्हेटलिफ्टिंग में, बजरंग पुनिया ने रेसलिंग में, पीवी सिंधू ने बैडमिंटन सिंगल्स में और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता. वहीं महिला हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. दुर्भाग्यवश महिला टीम पदक जीतने से करीब से चूंक गईं मगर उन्होंने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया.