डायरेक्टर रोहित शेट्टी और उनका बॉलीवुड कॉप यूनिवर्स फैंस का फेवरेट है. 2011 में फिल्म 'सिंघम' से शुरू हुए इस यूनिवर्स में अभी तक हम कई बढ़िया और एंटेरटेनिंग फिल्में देख चुके हैं. साथ ही सिंघम के अलावा उन्होंने हमें सिम्बा और सूर्यवंशी जैसे पुलिसवालों के किरदार दिए. अब रोहित शेट्टी पहली बार एक लेडी पुलिसवाली पर फिल्म बना रहे हैं. हाल ही में इसका ऐलान उन्होंने किया. फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण होंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका से पहले कटरीना कैफ ने डायरेक्टर रोहित को फीमेल कॉप बनने के लिए ऑडिशन दिया था.
कटरीना ने दिया था ऑडिशन
पहली बार रोहित शेट्टी अपनी फिल्म में लेडी कॉप को दिखाने वाले हैं. उनकी नई फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम बनी नजर आएंगी. उनके साथ अजय देवगन होंगे. इस बात का ऐलान रोहित ने 8 दिसंबर को किया था. लेकिन इस फिल्म को बनाने का आइडिया उन्हें कटरीना कैफ ने दिया था. इतना ही नहीं, कटरीना ने लेडी कॉप बनने के लिए एक शो पर रोहित शेट्टी को ऑडिशन भी दिया था. इसके दौरान उन्होंने फिल्म 'सिम्बा' से रणवीर सिंह का फेमस डायलॉग बोला था.
पिछले साल कटरीना कैफ को अक्षय कुमार संग फिल्म 'सूर्यवंशी' में देखा गया था. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कटरीना, रणवीर सिंह के गेम शो 'द बिग पिक्चर' में पहुंची थीं. यहां उनके साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी आए थे. शो में मस्ती करने के दौरान कटरीना ने रोहित से कहा था, 'मुझे लगता है कि सूर्यवंशी के बाद आपको फीमेल कॉप पर एक फिल्म बनानी चाहिए.' इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिसवाली का रूप धारण किया था और स्टेज पर ही रोहित को ऑडिशन दे डाला था. इसे देखकर शो की ऑडिशन और डायरेक्टर रोहित काफी इम्प्रेस और खुश हो गए थे.
रोहित बना रहे फिल्म और वेब सीरीज
वैसे रोहित शेट्टी की फिल्मों में हमेशा से लीड हीरोइनें रही हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी पुलिसवाली का किरदार नहीं निभाया. ऐसे में दीपिका पादुकोण इस रोल को निभाने वाली पहली होंगी. 'सिंघम अगेन' के अलावा रोहित शेट्टी, 'इंडियन पुलिस फोर्स' नाम से वेब सीरीज बना रहे हैं. इसमें पुलिसवाली का रोल शिल्पा शेट्टी निभाएंगी. उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय होंगे.
आप 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?