scorecardresearch
 

नोरा की ड्रेस देख यूजर्स के छूटे पसीने, गर्मी में वेलवेट गाउन पहनने पर हुईं ट्रोल

नोरा अल्ट्रा ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उनका ये लुक किसी रेड कारपेट लुक से कम नहीं था. सुपर स्टाइलिश अवतार से नोरा ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. नोरा ब्लू ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में नजर आईं.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा फतेही के गाने फेमस
  • ग्लैमर डीवा हैं नोरा फतेही

ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही जो भी पहनती हैं उसमें स्टनिंग ही लगती हैं. नोरा ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया है. एक्ट्रेस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर पहुंची थीं. मेकअप रूम से तैयार होकर जैसे ही नोरा बाहर निकलीं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान नोरा फतेही का स्टनिंग लुक जिसने भी देखा वो नोरा देखते ही रह गया.

नोरा फतेही का ग्लैमरस लुक
नोरा अल्ट्रा ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उनका ये लुक किसी रेड कारपेट लुक से कम नहीं था. सुपर स्टाइलिश अवतार से नोरा ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. नोरा ब्लू ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में नजर आईं. उनका ये गाउन बेहद ही स्टनिंग था. नोरा के विंटेज लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. नोरा का ये गाउन वन साइड थाई स्लिट था. इसे रॉयल लुक देने के लिए नोरा फतेही ने इसी कलर के लॉन्ग स्लीव्स ग्लव्ज पहने. ये ग्लव्ज नोरा की ब्यूटी में वाव फैक्टर एड कर  रहे थे. 

Sidhu Moose Wala की मौत से दुखी AP Dhillon, पोस्ट में शेयर किया पंजाबी सिंंगर्स की मुश्किल जिंदगी का कड़वा सच
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ट्रोल हुईं नोरा
नोरा ने अपने लुक को हाई हील्स, सिल्वर नेकपीस, ब्रेसलेट, मैसी पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया. नोरा हैड टू टो डीवा लगीं. नोरा के इस ड्रेस में सबसे बड़ी हाईलाइट रही इसकी ट्रेन. वैसे तो नोरा का ये लुक सिजलिंग था. लेकिन हेटर्स की कमी नहीं. सोशल मीडिया पर ऐसे लोग भी हैं जिन्हें नोरा का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया. पहले तो नोरा ने इतनी गर्मी में वेलवेट आउटफिट पहना इसलिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दूसरा उनकी ट्रेन की वजह से, जो सड़क पर चलते हुए रोड़ भी साफ कर रही है. एक यूजर ने लिखा- पूरी गली में चलो पूरी गली ही साफ हो जाएगी. दूसरे ने लिखा- भाई इतनी गर्मी है, ये इसे कैसे पहन सकती है. एक शख्स लिखता है- स्वच्छ भारत अभियान.

Advertisement

गोल गप्पे खाने में बिजी काम्या पंजाबी, दुकान पर भूलीं 1 लाख रुपये, फिर हुआ ये

ऐसे कई सारे कमेंट्स हैं जो लोग नोरा फतेही के पोस्ट पर कर रहे हैं. नोरा फतेही को फैशन के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करते देखा जाता है. नोरा के लुक को लोग चाहे ट्रोल करें, लेकिन इस आउटफिट में वे कितनी स्टनिंग लग रही थीं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. क्यों सही कहा ना? 

 

Advertisement
Advertisement