निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी को लेकर खासी उत्साहित हैं. हालांकि वे बिग बॉस को लेकर आज भी भावुक हो जाती हैं. बकौल निक्की इस शो ने उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी दी है.
बिग बॉस के बारे में बात करते हुए निक्की कहती हैं, इस शो से जुड़ने के पहले मुझे यहां के लोग जानते नहीं थे, तो मेरे पास प्लस पॉइंट यही था कि मुझे फेक होने की जरूरत ही नहीं पड़ी. अगर मुझे अभी बिग बॉस दोबारा बुलाते हैं, तो शायद चांसेस हैं कि मैं अब सजग होकर हिस्सा लूं. आप ही देखें कि न कि लोगों ने मुझे इतना रियल समझा कि मैं टॉप थ्री में पहुंच गई थी. अब जाऊंगी, तो थोड़ा डर होगा कि कहीं मैं कुछ ऐसा न कर लूं कि फैंस ही खो दूं. जहां पहले बेफिक्री थी, अब प्रेशर उतना ही बढ़ गया है. जाने से पहले थोड़े बहुत फिल्टर तो लगाने ही होंगे.
लाल जोड़े में राहुल वैद्य की दुल्हन बनीं दिशा परमार, देखें वेडिंग फोटोज
मीडिया और फैंस की अटेंशन कर रही हूं इंजॉय
आगे कहती हैं, 'बिग बॉस के बाद जो मुझे मीडिया अंटेंशन मिलती है, उसे देखकर बहुत मजा आता है. मैं हर दिन अंटेंशन इंजॉय करती हूं. क्योंकि शो से पहले मेरी लाइफ ऐसी नहीं थी. सच कहूं कि कदम बाहर रखूं, तो कोई भी दिन ऐसा नहीं हुआ है, जब लोगों ने मुझे पहचाना नहीं हो. जहां भी जाती हूं, तो लोग निक्की मैम कहने लगते हैं. लोग तो मेरी आवाज तक पहचान गए हैं.'
भाई के जाने के बाद सबको माफ कर दिया
बिग बॉस की यादों को ताजा करके निक्की कहती हैं, 'बिग बॉस में मेरे बहुत से झगड़े हुए, कईयों से मनमुटाव रहा. दोस्ती दुश्मनी में भी बदली. पहले लगता था कि शो के बाहर भी शायद यह रंजिश बनी रहेगी लेकिन सच कहूं भाई के जाने के बाद मेरे अंदर का सबकुछ खत्म हो गया. मैंने उस हादसे से सीखा कि जिंदगी बहुत ही अनिश्चित है. आपको पता नहीं कौन रहे और अगले पल क्या हो जाए. बाद में एहसास हुआ कि ये झगड़े, मनमुटाव सब बहुत छोटी सी चीजें हैं. मैं सबकुछ भूल गई, बस अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ गई. खतरों में भी भले ही एक महीने के लिए रही, लेकिन अच्छी यादों के साथ वक्त गुजारा है.'
न्यूड सीन देकर मचाया हंगामा, दाउद संग जुड़ा नाम, कहां थीं मंदाकिनी, वापसी की कर रहीं तैयारी
KKK में नहीं जाती, तो डिप्रेशन में चली जाती
BIG BOSS से बाहर आते ही मैंने एक हफ्ते के अंदर ही खतरों के खिलाड़ी साइन कर लिया था. मेरा भाई भी चाहता था कि मैं इस शो में जाऊं. उसी ने कहा था कि तू मस्त कॉन्टेंट देगी, तुझे जाना ही चाहिए. जब भाई इस दुनिया से गया, तो उस वक्त हमारा परिवार टूट चुका था. मैं भी डिप्रेशन में रहने लगी. उस वक्त पैरेंट्स ने फोर्स किया कि मुझे शो में हिस्सा लेना चाहिए और घर से बाहर निकलना चाहिए. क्योंकि पैरेंट्स का तर्क था कि उन्होंने एक बच्चे को तो खो दिया है, अब मेरे डिप्रेशन और टेंशन की वजह से मुझे न खो दें. सच कहूं, अगर मैं उस वक्त शो में हिस्सा नहीं लेती और घर पर बैठी रहती तो शायद डिप्रेशन में चली जाती और पता नहीं आगे क्या कर लेती.'
तस्वीरें अपलोड करते ही लोग लेक्चर देने लगे
भाई की मौत के फौरन बाद खतरों में पहुंची निक्की इस वजह से काफी ट्रोल भी हुईं. जिसपर निक्की कहती हैं, 'खतरों के टाइम पर कई लोगों ने मुझे ट्रोल किया और लेक्चर देने लगे कि आप तस्वीरें क्यों अपलोड कर रहे हो. बात यह है कि मैंने अपना भाई खोया है और मुझे पता है कि मुझे क्या करना है या क्या नहीं. मैं जानती हूं कि मेरा भाई हमेशा से चाहता था कि मैं खुश रहूं, फिर लोगों की मैं क्यों सुनूं. लोग जो सोचते हैं, सोचे, इसकी जवाबदेही मेरी नहीं है. मैं यहां हर किसी के सोच को नहीं बदल सकती. मेरे अंदर क्या चल रहा है, ये बस मैं और मेरे परिवार वाले ही जानते हैं.'
राहुल और दिशा को मेरी दुआ पहुंच गई है
राहुल और दिशा ने शादी कर ली है और मैं उनके लिए बेहद खुश हूं. राहुल बिग बॉस में मेरा अच्छा दोस्त रहा है, मुझे बहुत खुशी है. रही बात इनविटेशन की, तो कोविड के वक्त सोशल गैदरिंग करने से बचना चाहिए. मेरी दुआ, तो उनके पास पहुंच गई है. शादी अटेंड करना जरूरी नहीं है.