बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उर्वशी के लुक्स आउटफिट्स के चर्चे तो बॉलीवुड के गलियारों में होते ही है, साथ ही उनके ट्वीट्स भी कम मजेदार नहीं होते. या कहें कि सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट्स में मजा ढूंढ लेते हैं.
उर्वशी ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्वशी रौतेला कई बार बुरी तरह ट्रोल हुई हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने क्रिकेटर और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल के कैप्टेन ऋषभ पंत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका बुरा ट्रोल करके बुरा हाल कर दिया.
@RishabhPant17 happy birthday
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 4, 2021
ऋषभ के फैंस के हाथों हुईं ट्रोल
ऋषभ पंत ने कुछ समय पहले ही अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया. उन्होंने ऋषभ पंत को टैग करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे’. इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उर्वशी की खूब खिल्ली उड़ाई. कुछ ने कहा- हमको माफ कर दो, तो कुछ ने लिखा- तुम रहने दो.
@RishabhPant17 be like :- humko maaf krde aap 😂😂😜 pic.twitter.com/yXPAV5IJzg
— Navneet (@nvneett_) October 5, 2021
Rishabh Pant be like : pic.twitter.com/3HqmLy7Y8A
— Gopal Vyas (@g0pal_vyas) October 5, 2021
उर्वशी रौतेला सीख रहीं मार्शल आर्ट्स, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी हैं इसमें एक्सपर्ट
कुछ साल पहले ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के अफेयर की खबरें खूब छाई थीं. बाद में दोनों अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर दिया था. ऋषभ और उर्वशी का अतीत याद कर ही यूजर्स उर्वशी को ऋषभ से दूर रहने को कह रहे हैं.
Ahhhaaaa @RishabhPant17 unblock karloo 🌝🌝 pic.twitter.com/6xdfBq9fOU
— Krish Venigalla🌊 (@KrishVenigalla) October 5, 2021
Hath jod kar gujarish hai aapse dur rahiye hamare Rishab bhai se pic.twitter.com/1BGZUFNDqR
— Aj de Villiers (@AjayRajputx17) October 5, 2021
FB, Insta, Whatsapp sab down tha toh Twitter pe wish kar di pic.twitter.com/wJhmWObLAZ
— Kisslay Jha🇮🇳 (@TrollerBabua) October 5, 2021
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
वैसे इन दिनों उर्वशी रौतेला, अपने तमिल में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. वह सरवना के साथ 200 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म ‘द लीजेंड’ में नजर आएंगी. इतना ही नहीं उर्वशी ने जिओ स्टुडिओज और टी-सीरीज के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया है. उर्वशी जल्द ही जिओ स्टूडियोज की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.