scorecardresearch
 

सलमान-अमिताभ के साथ किया काम, फिर भी साइड हीरो बनकर रह गया ये कलाकार

नील अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रिंयका चोपड़ा, अजय देवगन और प्रभास जैसे कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके हैं और उनके खाते में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में भी हैं.

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश शुक्रवार को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुकेश के पोते और नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म विजय से किया था. इसके बाद वह फिल्म जैसी करनी भरनी में नजर आए लेकिन इसके बाद उन्होंने 21 साल तक उन्हें किसी फिल्म में काम नहीं मिला लेकिन फिर जब साल 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार से उन्होंने वापसी की तो कई बड़ी फिल्मों में नजर आए.

नील नितिन मुकेश ने आ देखें जरा, न्यूयॉर्क, लफंगे परिंदे, 7 खून माफ और प्लेयर्स जैसी तमाम बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. नील अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रिंयका चोपड़ा, अजय देवगन और प्रभास जैसे कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके हैं और उनके खाते में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में भी हैं. हालांकि, बावजूद इसके वह ज्यादातर फिल्मों में बतौर साइड हीरो ही नजर आए हैं. बहुत कम फिल्में हैं जिनमें नील लीड रोल में नजर आए.

हालांकि, साथ ही एक संयोग ये भी है कि जिन फिल्मों में नील ने लीड रोल प्ले किया उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. शायद यही वजह है कि मेकर्स भी ज्यादातर वक्त उन्हें बतौर लीड हीरो साइन करने से कतराते रहे. बात करें नील के रीसेंट प्रोजेक्ट्स की तो उन्होंने बीते दिनों फिल्म साहो और बायपास रोड में काम किया था. बायपास रोड में नील प्रोड्यूर भी थे लेकिन ये फिल्म खास नहीं चली.

Advertisement

रियल लाइफ हीरो हैं नील
कम ही लोग इस बात के वाकिफ हैं कि बड़े पर्दे पर हीरो का किरदार निभा चुके नील रियल लाइफ हीरो भी हैं. साल 2009 में नील ने एक NGO शुरू किया था जिसके जरिए वह ऐसी बेबस महिलाओं की मदद करते हैं जिन्हें वैश्यावृत्ति में धकेल दिया गया जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement