इंडिया की पहली फीमेल बैंड ग्रुप में अपनी जगह बनाने वालीं नेहा भसीन वैसे तो एक लंबे अरसे से म्यूजिक इंडस्ट्री में हैं. लेकिन नेहा को पॉप्युलैरिटी मिली है, बिग बॉस के घर में एंट्री कर.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान नेहा ने बताया कि उन्हें पिछले तीन साल से बिग बॉस का ऑफर मिलता है, आखिरकार उन्होंने तीन साल बाद बिग बॉस ओटीटी के लिए हामी भरी थी. बिग बॉस ओटीटी की पॉप्युरैलिटी को देखकर नेहा को बिग बॉस 15 के घर पर भी दोबारा एंट्री मिली. हालांकि कुछ हफ्तों में ही नेहा शो से बाहर हो गई थी.
ट्रोलिंग पर बोलीं नेहा भसीन, 'मेंटली हैरेस करता है, लड़कियों को करते हैं टारगेट'
मेरी पर्सनैलिटी को ओटीटी सूट करता है
ओटीटी और टेलीविजन के बिग बॉस के कंपेयर में नेहा बताती हैं, देखिए, मैं ओटीटी में ओपन ज्यादा थी, वहां मैंने खुद को छोड़ दिया था. हालांकि टीवी वाले बिग बॉस की बात करें, तो यह थोड़ा अलग था. यहां के रोक-टोक अलग थे. मेरी पर्सनैलिटी को ओटीटी ज्यादा शूट करता है. वहां मैंने मस्ती भी की, दोस्त भी बनाए, झगड़े भी हुए. मुझे लगता है कि मैंने कोई गेम खेली ही नहीं.
बिग बॉस 15 में प्लानिंग के साथ की थी एंट्री
बिग बॉस 15 में जब गई, तो एक माइंडसेट था कि इतना भी नहीं खुलना है, लोगों को अपना फायदा नहीं उठाने देना है. मैं इमोशनल फूल अब नहीं बनना चाहती हूं. लोगों ने मेरे आघात पक्ष को भी देखा, मैं पूरी तरह फिल्टर फ्री रही. मैंने बहुत सी गलतियां की हैं. बिग बॉस में ऐसे लोग लास्ट करते हैं, जो एक इमोशन के साथ चलते हैं. मैं वैसी हूं, जो लेट गो करने पर यकीन करती थी. मैं भयानक लड़ाई कर लूं लेकिन उसे भूल भी जाती हूं.
बिग बॉस ने फेस वैल्यू बढ़ाया है
करियर में फायदा का तो नहीं पता, यहां एक जो मेजर बदलाव जो देखा है कि लोगों को मेरी फेस वैल्यू पता चल गई है. लोग मेरे नाम से मुझे जानतने लगे हैं. पहले लोगों को ये बात तो पता था कि कोई नेहा भसीन सिंगर है लेकिन अब लोगों को मेरे चेहरे से पता है कि मैं ही नेहा भसीन है. रही बात करियर का, तो आगे देखते हैं यह कितना फायदेमंद होता है.