scorecardresearch
 

कंगना रनौत नहीं ये एक्ट्रेस थीं तनु वेड्स मनु के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए क्यों हुआ बदलाव

नीतू ने बताया, "पता नहीं क्यों लेकिन निर्देशकों को ऐसा लगता है कि यदि हीरो किसी अन्य एक्ट्रेस को लेने का सुझाव दे रहा है तो कंफर्ट जोन ज्यादा बेहतर बन पाएगा."

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

गरम मसाला फेम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने खुलासा किया है कि फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए कंगना रनौत नहीं बल्कि वो फर्स्ट चॉइज थीं. एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने बताया कि वह फिल्म साइन कर चुकी थीं लेकिन बाद में उन्हें हटाकर कंगना को इस फिल्म के लिए रखा गया था. नीतू ने ये भी खुलासा किया कि वो कौन था जिसके कहने पर उन्हें हटाकर कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए चुना गया.

कंगना नहीं ये थीं तनु वेड्स मनु के लिए पहली पसंद

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीतू ने बताया, "पता नहीं क्यों लेकिन निर्देशकों को ऐसा लगता है कि यदि हीरो किसी अन्य एक्ट्रेस को लेने का सुझाव दे रहा है तो कंफर्ट जोन ज्यादा बेहतर बन पाएगा." नीतू ने बताया कि आर माधवन के कहने पर उन्हें फिल्म से हटाकर कंगना रनौत को तनु वेड्स मनु के लिए साइन किया गया. बीते दिनों आज तक के साथ खास बातचीत में नीतू ये बता चुकी हैं कि बॉलीवुड में उनके 6 फिल्में छीन ली गई थीं.

नीतू चंद्रा ने कहा, "मेरा बॉलीवुड में कभी कोई गॉड फादर नहीं रहा, मुझे जो काम मिला मेरी मेहनत और टैलेंट के दम पर मिला." उन्होंने कहा, "अगर बॉलीवुड वालों ने मेरे टैलेंट पर भरोसा नहीं किया तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है, मुझे तो लगता है कि अगर मुझसे वो लोग काम नहीं छीनते तो शायद आज मैं हॉलीवुड की फिल्म में काम नहीं करती.

Advertisement

कब रिलीज होगी हॉलीवुड फिल्म?

मालूम हो कि नीतू हाल ही में वो हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt की शूटिंग पूरी कर विदेश से लौटी हैं. हॉलीवुड की इस फिल्म में नीतू चंद्रा का लीड रोल है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे जून-जुलाई के आसपास भारत में रिलीज किया जाएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका काम देखकर भारतीयों को उनपर नाज होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Advertisement
Advertisement