
एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्सा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. दोनों ही लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. अब मसाबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देख पहले आप हैरान रह जाएंगे और फिर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. मसाबा का शेयर किया गया ये पोस्ट उनकी मां नीना गुप्ता से जुड़ा हुआ है.
नीना गुप्ता को क्यों लगा कि उनकी बेटी मर गईं?
सोशल मीडिया पर मसाबा ने बताया है कि क्रिसमस की सुबह उनकी मां नीना गुप्ता को ऐसा लगा कि वे मर चुकी हैं. इस बारे में वे बताती हैं- नीनाजी ने बताया कि वे आकर चेक करने वाली थीं क्योंकि उन्हें लगा कि मैं मर गई हूं. उन्हें ऐसा इसलिए लगा क्योंकि उस दिन मैं सुबह 9.30 बजे उठी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. मसाबा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. उनका ये पोस्ट एक तरफ सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है, वहीं कई ऐसे भी हैं जो इससे काफी रिलेट कर पा रहे हैं.

नीना-मसाबा की केमिस्ट्री
वैसे ऐसे मजेदार किस्से पहली बार शेयर नहीं किए हैं. बल्कि मसाबा कई मौकों पर अपनी मां संग ही मस्ती करने लगती हैं. उन्होंने कई ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जहां पर नीना गुप्ता का काफी क्यूट अंदाज देखने को मिला है. हाल ही में क्रिसमस के मौके पर भी मसाबा ने कई सारे फोटोज शेयर किए थे. उन्होंने बताया था कि उस खास मौके पर नीना गुप्ता ने केक बेक किया. मालूम हो कि इस समय मसाबा अपनी मां संग Mukhteshwar Hills में रह रहीं हैं. उन्होंने वहीं पर अपने परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
वेब सीरीज में आए साथ नजर
वर्क फ्रंट पर हाल ही में दोनों नीना गुप्ता और मसाबा को साथ में वेब सीरीज मसाबा मसाबा में देखा गया था. उस सीरीज को फैन्स का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और सभी को इन दोनों ही कलाकारो की जिंदगी के बारे काफी कुछ जानने का मौका मिला. इस बेहतरीन सीरीज में नील भूपलम और Rytasha Rathore ने भी काम किया था.