scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी-नुपुर सेनन ने बैलगाड़ी में की सवारी, खेत में घूमते बिताई छुट्टी

फिल्म नूरानी चेहरा, नुपुर सेनन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी फिल्म शुक्रवार से ऑन फ्लोर आ चुकी है. इस बीच दोनों ने एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे गांव में अपना ऑफ डे ब‍िताते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी-नुपुर सेनन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी-नुपुर सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाजुद्दीन-नुपुर ने खेतों में ब‍िताई छुट्टी
  • बैलगाड़ी की सवारी करते बनाया वीड‍ियो

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म नूरानी चेहरा की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूट‍िंग के लिए गांव का खूबसूरत लोकेशन चुना गया है. इस बीच ऑफ डे पर नुपुर और नवाजुद्दीन ने गांव में खेत खल‍िहानों की सैर का लुत्फ उठाया. उन्होंने बैलगाड़ी में सवारी की और प्रकृत‍ि की छटा का अनंद लिया है. दोनों सेलेब्स ने यह शानदार वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

पंगडंड‍ियों के बीच बैलगाड़ी पर सवार नवाजुद्दीन और नुपुर का यह वीड‍ियो सुकून का एहसास दिलाता है. हरे-भरे खेत और खेत में काम करते लोग, बदालों के बीच छ‍िपा सूरज और बैलगाड़ी में नुपुर और नवाजुद्दीन की बातें. ऑफ डे के लिए भला इससे बेहतर और क्या विकल्प होगा. वीड‍ियो में नुपुर ने आशा भोसले और मोहम्मद रफी का गाना मांग के साथ तुम्हारा ऐड किया है, जिससे उनका वीड‍ियो एकदम परफेक्ट हो गया है. 

'कबाली' फेम डायरेक्टर Pa Ranjith का बॉलीवुड डेब्यू, 'Birsa Munda' पर बना रहे फिल्म

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

नवाजुद्दीन ने इसे साझा कर लिखा- 'एक ऑफ डे जिसे गांव की सबसे अच्छी सवारी में बैठकर ब‍िताया.' वहीं नुपुर लिखती हैं- 'एक ऑफ डे कुछ इस तरह दिखता है...इस जगह की सुंदरता...यहां रहने वाले लोगों की सादगी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे शख्स का बेहतरीन साथ.' फैंस ने दोनों के इस पोस्ट की तारीफ की है. उनका यह प्यारा पोस्ट है भी काब‍िले-तारीफ. 

Advertisement

BFF अनन्या पांडे-शनाया कपूर संग Suhana Khan ने एन्जॉय की डिनर डेट, यंग डीवाज के ग्लैमरस अवतार पर फिदा हुए फैंस

फिल्म में दिखाया गया है ये मुद्दा  

फिल्म नूरानी चेहरा, नुपुर सेनन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सुपरस्टार के साथ उनकी पहली फिल्म शुक्रवार से ऑन फ्लोर आ चुकी है. फिल्म का डायरेक्शन नवान‍ियत सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म रंग भेदभाव, बॉडी पॉज‍िट‍िव‍िटी जैसे मुद्दे पर है. नुपुर सेनन इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिलहाल म्यूज‍िक वीड‍ियो में नजर आईं थी. अक्षय के साथ उनके इस प्रोजेक्ट को काफी पसंद किया गया.  

 

 
    

Advertisement
Advertisement