बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा चक्रवर्ती स्टारप्लस का नंबर वन शो अनुपमां में दिखाई दे रही हैं. इस शो में मदालसा शुरुआत से ही किरदार निभाती दिख रही हैं. उन्होंने अपने किरदार से सभी के दिलों में काफी जगह बना ली है. एक्ट्रेस शो में व्यस्त होने के बाद भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने पति संग रणवीर सिंह के गाने 'खलीबली' पर मस्ती कर रहे हैं.
मदालसा चक्रवर्ती ने शेयर किया फनी वीडियो
ये वीडियो मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस गैस सिलेंडर लेकर खड़ी हैं जहां उनके पति उनसे कहते हैं भूकी लगी है, वहीं मदालसा मना करते दिखती हैं कि गैस खत्म हो गई. उन्होंने खलीबली गाने को अपने ही बोल दे दिए है जोकि हैं 'जल्दी आ गैस वाला" कपल की इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर दर्शक अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, वहीं वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही है. ज्यादातर लोग वीडियो पर हसने वाली इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं.
शो में निभा रहीं काव्य का किरदार
शो में मदालसा के किरदार कि बात की जाए तो वे काव्य नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. शो में काव्या का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट है. बता दें काव्या शो में एक पढ़ी-लिखी, इंडिपेंडेंट और मॉडर्न लड़की है. सीरियल में मदालसा जितनी खूबसूरत दिखती हैं,. रियल लाइफ में भी वे काफी गॉर्जियस हैं. उनका इंस्टाग्राम खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है.