मिर्जापुर के किरदार ललित को निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर ब्रह्मा मिश्रा अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. ब्रह्मा को उनके मुंबई के फ्लैट में मृत पाया गया. इसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया. ब्रह्मा मिश्रा के मौत के केस में जांच अभी जारी है. उनके यूं अचानक जाने से उनके को-स्टार्स काफी शॉक्ड हैं. सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. एक्टर दिव्येंदु शर्मा एक ओर जहां इस खबर से सदमे में हैं, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई से दूर शूटिंग कर रहे पंकज त्रिपाठी को आजतक से इसकी जानकारी मिली है.
'मिर्जापुर के ललित' की मौत, बाथरूम में सड़ती रही लाश, पड़ोसियों ने पुलिस को दी खबर
को-स्टार ही नहीं, कॉलेज में सीनियर भी रहे हैं मुन्ना भैया
दिव्येंदु ने आजतक से ब्रह्मा मिश्रा के बारे में बात करते हुए कहा, ''सुबह मुझे एक दोस्त के जरिए ब्रह्मा के बारे में खबर मिली. मैं कंफ्यूज था कि पता नहीं ये बात सच भी है या झूठ. मैं चाह रहा था कि यह महज अफवाह ही हो. मैं तो पूरी तरह से डिनायल में था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. धीरे-धीरे लोगों के कॉल्स आने लगे, तो पता चला कि बात सच है. ब्रह्मा मेरे घर के पास ही रहता था. तो वहां हम सब पहुंचे. ब्रह्मा केवल मेरा को-एक्टर ही नहीं था, बल्कि एफटीआईआई में वो मेरा जूनियर भी रहा था. हमारे कॉलेज के कई लोग वहां थे. खबर ने शॉक कर दिया था. हमारी अक्सर बात होती रहती थी. हमारा एक ग्रुप था, मिर्जापुर के दौरान हमने इतने करीब से वक्त बिताया था कि हमें गैंग वाले ही कहा करते थे. कितने जोक्स, दुनियादारी की बातें शेयर की हैं. कॉलेज की वजह से उससे ज्यादा कनेक्टेड था. बीच-बीच में हमारी बात तो हो ही जाती थी.''
पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी वजह
दिव्येंदु शर्मा ने आगे कहा, ''उसे फाइनैंसियल कभी भी दिक्कत नहीं रही. वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान था. काम में भी एक्टिव था. पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में उसे कोई दिक्कत नहीं थी. सेट पर भी सब उसे प्यार करते थे. वो मुझे बहुत मानता था. मैं तो उसे प्यार से ब्रह्मी कहा करता था. अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है, उसके बाद ही कुछ पता चलेगा. मुझे लगता है कि उसे स्ट्रोक ही हुआ है.''
'Mohanlal's Marakkar' सलमान-अक्षय कुमार को दी मात, रिलीज से पहले इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़
मुन्ना भाई ब्यूटीफूल, ब्रह्मा की देन
दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि उन्हें ब्रह्मा मिश्रा की मौत की खबर से उबरने में समय लगेगा. उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात को एक्सेप्ट करने में बहुत वक्त लगेगा कि वो हमारे बीच में नहीं है. मुझे याद है कि शो के दौरान एक डायलॉग होता है, लाल फूल, नीला फूल.. मुन्ना भईया ब्यूटीफूल जो लाइन है, ये ब्रह्मी की ही देन है. हमारा ब्रदरहुड कोड होता था. वो मुझे प्यार और इज्जत देता था. इस बॉन्ड को मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा.''
उसे था बोलने में भी तकलीफ हो रही है
पंकज त्रिपाठी से भी ब्रह्मा मिश्रा के बारे में आजतक ने बात की. पंकज ने कहा, ''अरे यार... मैं तो आपसे यह खबर सुन रहा हूं. मैं जहां हूं नेटवर्क बिलकुल भी नहीं है और शूटिंग के वक्त मेरा फोन तो बंद ही होता है. मेरे लिए यह यकीन करना मुश्किल है. जहां तक मुझे पता है कि उसे फाइनैंसियल कोई दिक्कत नहीं थी. हां, वो अक्सर बीमार रहता था. मैं उसे ब्रिलियंट एक्टर कहा करता था. मुझे तो 'था' बोलने में तकलीफ हो रही है. मैं तो उनसे बीच-बीच में बातचीत भी किया करता था. शूटिंग के दौरान भी उसके इंप्रोवाइजेशन और आइडियाज बहुत ही कमाल के होते थे. बेहतरीन एक्टर था. यह बहुत ही दुखद है. मुझे तो श्रद्धांजलि बोलने में भी तकलीफ हो रही है. मैं मिर्जापुर की टीम से बात करता हूं.''