scorecardresearch
 

मिर्जापुर फेम Shweta Tripathi ने खरीदी मर्सिडीज कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

मिर्जापुर की गोलू गुप्ता उर्फ श्वेता त्रिपाठी ने मर्सिडीज ई क्लास 220 डी (Mercedes E class 220 D) गाड़ी खरीदी है. इस गाड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी ने कई फोटोज खिंचवाई हैं, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्वेता ने खरीदी नई कार
  • वायरल हो रहीं श्वेता की फोटोज
  • लाखों में है गाड़ी की कीमत

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो महंगी और बेहतरीन गाड़ियों के शौकीन हैं. जॉन अब्राहम से लेकर अजय देवगन तक, सेलेब्स को अपनी गाड़ियों से प्यार तो है ही, साथ ही नै गाड़ियों को खरीदना भी पसंद है. मर्सिडीज कार के बॉलीवुड में कई दीवाने हैं. मर्सिडीज अपनी गाड़ियों को नए-नए आधुनिक फीचर्स के साथ अपडेट कर रही है. तो वहीं स्टार्स भी इसे स्वैग के साथ खरीद रहे हैं. अब नई गाड़ी लेने वालों मेंएक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है. 

श्वेता त्रिपाठी ने खरीदी नई कार

अमेजन प्राइम वीडियो की फेसम वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) की गोलू गुप्ता उर्फ श्वेता त्रिपाठी ने मर्सिडीज ई क्लास 220 डी (Mercedes E class 220 D) गाड़ी खरीदी है. इस गाड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी ने कई फोटोज खिंचवाई हैं, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में श्वेता त्रिपाठी को अपनी गाड़ी के साथ खुशी-खुशी पोज करते देखा जा सकता है.

ये है आलीशान गाड़ी की कीमत

इसकी कीमत की बात करें रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में मर्सिडीज ई क्लास 220 डी की कीमत लगभग 72 लाख रुपये से शुरू है. नई ई-क्लास दो 12.3 इंच स्क्रीन यानी इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. इसमें नई जनरेशन के MBUX सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो तरह-तरह की आधुनिक गैजेटरी के साथ आता है. इसमें LINGUATRES वॉयस कंट्रोल सिस्टम है, जो 'हे मर्सिडीज' कहने पर एक्टिवेट हो जाएगा.

Advertisement

जल्द रणबीर कपूर बनेंगे भट्ट फैमिली के दामाद, कहां हैं महेश भट्ट के पहले दामाद?

गाड़ी के फीचर भी हैं बेमिसाल 

इस लग्जरी कार में कई ड्राइविंग और सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सिलेक्ट सिस्टम, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रोनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे फीचर्स शामिल हैं. वहीं इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मास्टर साउंड सिस्टम, मी कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी.

नई ई-क्लास में कंपनी के करेंट मॉडल वाले 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए है. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 194 hp और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है, जबकि डीजल में ई- क्लास 220डी अधिकतम 192 एचपी पावर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी.

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए रणबीर ने बुक किया बैंक्वेट हॉल, फॉलो होंगे ये रूल

श्वेता को इन फिल्मों में देख चुके हैं आप 

श्वेता त्रिपाठी की बात करें तो उन्हें 'मिर्जापुर' में गोलू गुप्ता का किरदार निभाकर पहचान मिली थी. उन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग और बढ़िया रोल्स को निभाया है. श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में डिज्नी चैनल के शो 'क्या मस्त है लाइफ' से की थी. इसके बाद उन्हें 'मसान', 'हरामखोर', 'गॉन केश', 'मिर्जापुर', 'द गॉन गेम' और 'ये काली काली आंखें' जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement