शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा 26 अगस्त को पांच साल की हो गईं. मीशा के बर्थडे पर मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. अब मीरा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के साथ मीरा ने बताया कि यह कितना कलरफुल था.
ऐसी थी मीशा की बर्थडे पार्टी
मीरा लिखती हैं- 'जिंदगी ढेर सारे रंग से बनी हुई है...इस साल M (Misha) का बर्थडे इंद्रधनुष, ब्राइट कलर्स और सिंपल डेकोरेशन से सजा था. पिछले साल मैं DIY पार्टी के लिए बहुत एक्साइटेड थी. दो बर्थडे और एक साल बाद, मैं बस इस दिन का बहुत इंतजार कर रही थी.'
'मैंने ज्यादा डेकोरेशन नहीं किया और फन लाइट्स का इस्तेमाल किया. केक के लिए रेनबो प्लेट्स और नैप्किन्स और पार्टी के लिए बांस से बनी चीजों का इस्तेमाल किया. पिछले साल के पॉपकॉर्न कंटेनर लेफ्टओवर्स पार्टी में यूज किए और बाकी स्नैक्स के लिए मिक्स एंड मैच क्रॉकरी.'
पार्टी में बच्चों संग बड़ों ने भी खेले ये गेम्स
मीरा ने बर्थडे पार्टी में हुई मस्ती के बारे में बताते हुए लिखा 'Dog & The Bone, Lemon Spoon Race और ट्रेजर हंट सभी उम्र के लोगों के लिए मजेदार था. मुझे लगता है कि इनका आनंद बच्चों से ज्यादा बड़ों ने उठाया.'
दो बच्चों के पेरेंट्स हैं मीरा-शाहिद
मीरा और शाहिद कपूर ने साल 2015 में शादी की थी. शादी के एक साल बाद 26 अगस्त 2016 को उन्होंने अपनी बेटी मीशा का स्वागत किया. मीशा के जन्म के दो साल मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया. मीरा अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं.