scorecardresearch
 

'कला या अश्लीलता...', 'बेशर्म रंग' विवाद पर Milind Soman को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट, बोले- कभी कोई पूरी तरह संतुष्ट नहीं होता

शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान के 'बेशर्म रंग' गाने पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं. विवाद पर बात करते हुए मिलिंद सोमन को अपने न्यूड फोटोशूट पर हुई कंट्रोवर्सी भी याद आ गई. नए इंटरव्यू में मिलिंद ने इसपर कहा- कोर्ट इस बात पर विचार करेगी कि ये कला है या अश्लीलता, इस मुद्दे को सुलझाना होगा.

Advertisement
X
 शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और मिलिंद सोमन
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और मिलिंद सोमन

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है. फिल्म का बेशर्म रंग गाना रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. बेशर्म रंग सॉन्ग को कोई अश्लील बता रहा है, तो कोई दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पर सवाल उठा रहा है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो शाहरुख और दीपिका की फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. अब फिटनेस फ्रीक मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने पठान विवाद पर रिएक्ट किया है. 

पठान विवाद पर क्या बोले मिलिंद सोमन?

शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान के 'बेशर्म रंग' गाने पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं. विवाद पर बात करते हुए मिलिंद सोमन को अपने न्यूड फोटोशूट पर हुई कंट्रोवर्सी भी याद आ गई, जिसकी वजह से उनपर 14 साल तक केस चला था. टाइम्स नाउ संग बातचीत में मिलिंद ने इसपर कहा- कोर्ट इस बात पर विचार करेगी कि ये कला है या अश्लीलता, इस मुद्दे को सुलझाना होगा.

पठान पर हो रही कंट्रोवर्सी और अपने मुश्किल फोटोशूट को याद करते हुए मिलिंद सोमन ने कहा- कोई भी कभी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता है. इसमें मेरी जिंदगी के 14 साल लग गए. उन्होंने आगे कहा- बोलने की आजादी होनी चाहिए और हर किसी की अपनी राय होनी चाहिए. अगर लोग कुछ भी आपत्तिजनक कहते हैं तो इसपर कानून फैसला लेगा. 

Advertisement

25 जनवरी को रिलीज होगी पठान

पठान की बात करें तो ये 2023 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल के लंबे गैप के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैंस अपने सुपरस्टार को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

लेकिन फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद इसपर विवाद खड़ा हो गया है. गाने में दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पहनने पर हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है. वहीं, कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विरोध किया है. अब विवादों के बीच शाहरुख और दीपिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है ये देखने वाली बात होगी.

 

Advertisement
Advertisement