साल 2004 में फिल्म 'मर्डर' में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने बोल्ड रोल निभाकर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस इमराम हाशमी के अपोजिट नजर आई थीं. इन्होंने इस प्रकार के रोल्स तब निभाए, जब लोगों के बीच इस बात को बड़ा माना जाता था. ऐसे में मल्लिका कई बार स्टीरियोटाइप भी हुईं. कई बार इन्हें गलत नजरिये से भी लिया गया. एक्ट्रेस का मानना है कि यह सभी चीजें एक पैट्रिआर्कल सोसायटी (पितृसत्तात्मक समाज) करती है. उनकी नजर में अगर लड़का सेम चीज कर रहा होता है तो वह खराब नहीं, लेकिन लड़की द्वारा यह किया खराब जरूर है.
मल्लिका शेरावत ने कही यह बात
इसके अलावा मल्लिका शेरावत ने बताया कि बोल्ड रोल्स को लेकर मीडिया ने भी उन्हें कुछ अच्छी तरह ट्रीट नहीं किया. किसी ने भी मेल एक्टर्स से कोई सवाल नहीं किया. अब चीजें बदल रही हैं और बोल्ड रोल्स या सीन्स को अब आर्टिस्टिक रूप से देखा जाने लगा है. मल्लिका शेरावत से पूछा गया कि क्या वह खराब चीजों को लेकर टारगेट की गईं और मेल को-स्टार संग ऐसा कुछ भी नहीं हुआ? इसपर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा, "यही तो पैट्रिआर्कल सिस्टम है. हमेशा महिला को ही टारगेट किया जाता है, पुरुषों को नहीं. भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में ऐसा होता है."
मल्लिका शेरावत ने आगे कहा, "पुरुष हमेशा से ही आसानी से किसी भी स्थिति से बाहर हो जाते हैं. हमेशा महिला को ही दोषी करार किया जाता है. मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों होता है, लेकिन भारत में यह ज्यादा होता है. मुझे यह भी लगता है कि सोसायटी अभी भी इतनी आगे नहीं बढ़ी है. लोग अलग सोचने जरूर लगे हैं, लेकिन कहीं न कहीं वह अभी भी अपनी रूट्स से जुड़े हैं. पहले मीडिया ने भी बोल्ड सीन्स को सपोर्ट नहीं किया था. हालांकि, मीडिया में बहुत छोटा सेक्शन था जो सपोर्ट करता था, पूरा नहीं."
बिकिनी पहनती हो, अश्लील सीन्स करती हो', लोगों के सवाल से टूटा Mallika Sherawat का दिल
मल्लिका शेरावत का यह भी कहना है कि जो एक्ट्रेसेस न्यूड सीन्स कर रही हैं, आज वह भी अपनाए जा रहे हैं. उन्हें आर्टिस्टिक रूप से देखा जा रहा है. अब मीडिया काफी सपोर्टिव हो गई है, खासकर महिलाओं के प्रति. सोसायटी भी आगे बढ़ रही है. मालूम हो कि मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मल्लिका शेरावत पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह फैन्स संग जुड़ी रहती हैं.