scorecardresearch
 

आसान नहीं था Malaika Arora के लिए Arbaaz Khan से तलाक लेना, एक्ट्रेस ने की खुलकर बात

तलाक लेने से पहले मलाइका मन ही मन कई सवालों से जूझ रहीं थीं. मलाइका कहती हैं कि उन्हें लगता था कि इतना सब होने के बाद वो दोबारा काम नहीं कर पायेंगी. मलाइका का कहना है कि वो पल उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों में से एक था.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तलाक को लेकर कशमकश में थीं मलाइका
  • घुट-घुट कर नहीं जीना चाहती हैं मलाइका

पढ़े-लिखे समाज में आज भी महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खास कर किसी तलाकशुदा महिला का जीवन और भी मुश्किल बन जाता है. एक महिला चाहे शादी में खुश हो न हो. पर उसकी जुबान पर तलाक का नाम नहीं आना चाहिये. इसलिये कोई भी महिला पति से अलग होने से पहले कई दफा सोचती है. मॉडल-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी इस फेज से गुजर चुकी हैं. 

तलाक को लेकर क्या सोचती थीं मलाइका
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हमेशा बेबाक होकर अपनी बात रखते हुए दिखती हैं. हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान तलाक पर खुल कर बात की. मलाइक कहती हैं, 'मैं अपने पर्सनल स्ट्रगल से गुजरी. मैंने तलाक लिया. मुझे फैमिली प्रेशर झेलना पड़ा. मैं सोचती थी मेरा बच्चा इससे कैसे डील करेगा. मैं इसे कैसे झेलूंगी. समाज का क्या रुख होगा.'

'हुनरबाज' के सेट पर Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa की मस्ती, देखिये ऑफ कैमरा क्या करते हैं जज 

तलाक लेने से पहले मलाइका मन ही मन कई सवालों से जूझ रहीं थीं. मलाइका कहती हैं कि उन्हें लगता था कि इतना सब होने के बाद वो दोबारा काम नहीं कर पायेंगी. मलाइका का कहना है कि वो पल उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों में से एक था, क्योंकि इसमें सिर्फ वो शामिल नहीं थीं. मलाइका और अरबाज के तलाक में उनकी फैमिली, बच्चा और कई अन्य चीजें शामिल थीं. 

Advertisement

BB15 के मंच पर हुआ Salman Khan-Mithun Chakraborty का मिलाप, दादा बोले- 'इसीलिए तूने मुझे बुलाया'

मुश्किल फैसले ने अंत में दी मलाइका को खुशी 
इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने बताया कि उनका ये फैसला कई लोगों को प्रभावित करने वाला था. इसलिये वो इसे लेकर काफी दुविधा में थीं. पर अंत में एक्ट्रेस ने अपने दिल की सुनी. उन्होंने वही किया, जो उनके दिल ने कहा. उस समय मलाइका को परेशानी जरूर हुई, लेकिन अब वो लाइफ को लेकर खुश हैं. एक रिश्ते में घुट-घुट कर जीने के बजाये मलाइका ने अलग होने का फैसला किया, जो किसी भी महिला के लिये काफी हिम्मत की बात है. 
 

 

Advertisement
Advertisement