scorecardresearch
 

'हुनरबाज' के सेट पर Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa की मस्ती, देखिये ऑफ कैमरा क्या करते हैं जज

भारती सिंह परिणीति चोपड़ा के सैंडल के पीछे पड़ गईं थीं. इसलिये करण जौहर ने भी भारती के साथ छोटा सा मजाक किया. करण भारती के शूज की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ये शूज कितने क्यूट हैं. इसके बाद हर्ष बताते हैं कि भारती के शूज लोखंडवाला के हैं.

Advertisement
X
हर्ष लिंबिचिया-भारती सिंह
हर्ष लिंबिचिया-भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती-हर्ष ने खोली मिथुन दा की पोल
  • भारती ने उड़ाया परिणीति की ड्रेस का मजाक

22 जनवरी से कलर्स टीवी के नये शो 'हुनरबाज- देश की शान' की शुरुआत होने वाली है. शो के प्रसारित होने से पहले ही इसके प्रोमो चर्चा में हैं. हर दिन शो के प्रोमो के जरिये दिलचस्प कहानियां सामने आ रही हैं. वहीं शो की होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबिचिया अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते रहते हैं. शो का एक ऐसा ही प्रोमो सामने आया है, जिसमें भारती और हर्ष शो के जज के साथ कॉमेडी करते दिख रहे हैं. 

ऑफ कैमरा शो पर क्या करते हैं जज
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में हर्ष और भारती कहते हैं कि आइये आपको दिखाते हैं कि सेट पर हमारे जज क्या करते हैं. फिर भारती आगे बढ़ती हैं और कहती हैं देखिये मिथुन दा ने जो बिस्कुट खाया था. वो उंगली से निकाल कर फिर से खा रहे थे. भारती कहती हैं कि देखिये ये मेहनती बंदा होता है कि अपनी चीज क्यों फेके. भारती की बातें और मिथुन दा के एक्सप्रेशन दोनों ही देख कर मजा आ गया. 

Priyanka Chopra-Nick Jonas welcome baby: प्रियंका चोपड़ा बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मिथुन दा के बाद भारती शो की जज परिणीति चोपड़ा के पास आती हैं. पहले भारती परिणीति की फिश कट ड्रेस का मजाक बनाती हैं. इसके बाद भारती परिणीति की चप्पल देखती हैं और उनके पैर से निकाल कर कहती हैं कि ये वही चप्पल है योगेश्वरी स्टेशन पर जिसके लिये ये लड़की लड़ रही थी. भारती की कॉमेडी में करण जौहर भी उनका साथ देते दिखते हैं. 

Advertisement

कितनी बड़ी हो गई 'इश‍िता' की बेटी 'रूही', PHOTOS देख कर पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी

करण ने बनाया भारती के शूज का मजाक 
भारती सिंह परिणीति चोपड़ा के सैंडल के पीछे पड़ गईं थीं. इसलिये करण जौहर ने भी भारती के साथ छोटा सा मजाक किया. करण भारती के शूज की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ये शूज कितने क्यूट हैं. इसके बाद हर्ष बताते हैं कि भारती के शूज लोखंडवाला के हैं. इस दौरान भारती का रिएक्शन देखने वाला था. करण कहते हैं कि वहां दूल्हा भी मिलता है. भारती हैं कि एकदम कड़क. इसके बाद करण कहते हैं कि हमारा यही मकसद है कि हुनरबाज से परिणीति की डोली लोखंडवाला जाये. 

करण जौहर, परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती, भारती सिंह और हर्ष की ये कॉमेडी देख कर सच में हंसते-हंसते पेट फूल गया. इंतजार है, तो एपिसोड का.
 

 

Advertisement
Advertisement