Bigg Boss 15: इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती के एंटरटेनमेंट का महा मिलाप होने वाला है. इस हफ्ते मिथुन दा बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के मेहमान बन कर आने वाले हैं. यानी बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में खूब सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलने वाला है.
मिथुन दा के साथ सलमान की मस्ती
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में शो के होस्ट सलमान मिथुन दा के गाने 'आई एम अ डिस्को डांसर' पर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं मिथुन दा भी सलमान खान के डांस को एंजॉय करते नजर आये. थोड़ी देर बाद मिथुन दा सलमान खान को जॉइन करते हैं और साथ में डांस करने लगते हैं.
येलो कलर के लहंगे में मुस्कुराती दिखीं Shehnaaz Gill, सादगी ने जीता दिल
दोनों ही स्टार्स को साथ में डांस करते देखना काफी मजेदार था. पर सलमान खान यहीं नहीं रुके. डांस परफॉर्म करने के बाद वो कहते हैं 'ईस्ट या वेस्ट मिथुन दा इस द बेस्ट, कोई शक?' सलमान की बातें सुनने के बाद मिथुन दा हंसने लगते हैं. आगे सलमान डायलॉग मारते हुए कहते हैं कि भागने में घोड़ा और मारने में हथौड़ा.
ये सुनने के बाद मिथुन सलमान से कहते हैं कि बार-बार मैं ही क्यों टारगेट होता हूं. 'इसलिए तूने मुझे बुलाया?' चंद सेकेंड का प्रोमो इतना एंटरटेनिंग है, तो पूरे एपिसोड के बारे में क्या ही बोलें.
जब Priyanka Chopra के 'टमी फैट' को समझा था 'बेबी बंप', प्रेग्नेंसी पर पूछे गए थे सवाल
हुनरबाज के जज बने मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती अब तक टेलीविजन के कई डांस रियलिटी शो जज कर चुके हैं. इस बार उन्होंने कलर्स टीवी के शो 'हुनरबाज' को जज करने का फैसला किया. 'हुनरबाज' 22 जनवरी से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जायेगा. इसलिये वीकेंड का वार पर मिथुन चक्रवर्ती अपने नये शो का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. यानी एक ही स्टेज पर बॉलीवुड के दो महारथी. मतलब एपिसोड में होगा टू मच फन.