scorecardresearch
 

एक्सीडेंट के बाद क्या हुआ था? मलाइका अरोड़ा डॉक्टर से पूछती थीं बस एक सवाल

इंटरनेशनल योगा डे 2022 के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्सीडेंट को लेकर बात की. मलाइका अरोड़ा ने कहा, "मैंने स्थिति को हल्के में नहीं लिया. मैंने हील किया. और इस दौरान मैं अपने डॉक्टर से लगातार केवल एक ही सवाल पूछती रही कि मैं आखिर अपने योग सेशन पर कब वापस लौट सकती हूं."

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका ने मनाया इंटरनेशनल योगा डे
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी अदाओं से अपने हर फैन को इंप्रेस करती नजर आती हैं. हालांकि, पिछले दिनों जब एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हुआ तो उनके यही फैन्स थोड़े परेशान भी हो गए थे. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इसी एक्सीडेंट के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद उनकी बॉडी शॉक में थी. मुंबई से पुणे मलाइका अरोड़ा एक फैशन इवेंट अटेंड करके वापस लौट रही थीं, जब उनके साथ यह हादसा हुआ. मलाइका अरोड़ा को डॉक्टर्स ने अंडर ऑब्जरवेशन रखा था, इसके कुछ समय बाद डिस्चार्ज किया था. डीवा मलाइका अरोड़ा के लिए एक्सीडेंट के बाद नॉर्मल लाइफ में वापस आना थोड़ा मुश्किल सफर रहा. हालांकि, वह अब फिर से अपने पुराने वाले फिटनेस रूटीन पर लौट आई हैं. 

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
इंटरनेशनल योगा डे 2022 के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्सीडेंट को लेकरबात की. मलाइका अरोड़ा ने कहा, "मैंने स्थिति को हल्के में नहीं लिया. मैंने हील किया. और इस दौरान मैं अपने डॉक्टर से लगातार केवल एक ही सवाल पूछती रही कि मैं आखिर अपने योग सेशन पर कब वापस लौट सकती हूं. मैं एकदम इसपर नहीं लौट सकती थी. शुरुआत में मुझे केवल बेसिक योग ही करने के लिए कहा गया. मैं जानती थी कि योग मेरे मानसिक और शारीरिक स्थिति में बदलाव ला सकेगा, इसलिए मैंने डॉक्टर से योग प्रैक्टिस पर वापस लौटने को लेकर लगातार सवाल किया. जिस दिन मेरा ट्रेनर घर आया और क्लास ली, मेरी आंखों में आंसू थे."

Malaika Arora ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो, दोस्त सीमा ने किया फनी कमेंट

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा कि एक्सीडेंट के बाद मेरी बॉडी शॉक में चली गई थी. उसे रिकवर करने में समय लगा. जब मैंने 45 मिनट से एक घंटा योग क्लास ली तो मुझे खुशी हुई. आज मेरे एक्सीडेंट को 2 महीने हो चुके हैं. मैं पूरी तरह से योग प्रैक्टिस पर वापस लौट आई हूं. मैं बहुत खुश हूं. थैंक्यू योग.

ब्लेजर संग ब्रा पहनकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- टॉप पहनना भूल गई

मलाइका अरोड़ा फिटनेक फ्रीक हैं. वह अपने जीवन को बिना वर्कआउट के नहीं देखती हैं. केवल आज ही नहीं, बल्कि मलाइका अरोड़ा रोज योग को लेकर बताती हैं कि किस तरह इसने उनकी बॉडी और लाइफ में बदलाव किए हैं. बॉडी पहले से अधिक पॉजिटिव महसूस करती हैं. मलाइका अरोड़ा ने रोज योग करने और उसके प्रति अपनी लाइफ को और बेहतर करने को लेकर काफी मेहनत की हुई है. मलाइका अरोड़ा फिटनेस में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को भी इंस्पायर करती हैं.   

 

Advertisement
Advertisement