अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के चर्चे हो रहे हैं. खबर है कि अरहान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं. अरहान खान, बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. लेकिन सुहाना खान, खुशी कपूर और शनाया कपूर के बाद अब अरहान का नाम भी जल्द डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. ऐसे में हम बता रहे हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
कौन हैं अरहान खान?
अरहान खान अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के इकलौते बेटे है. मलाइका और अरबाज ने दिसंबर 1998 में शादी की थी. दोनों का तलाक मई 2017 में हुआ था. अरहान खान का जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. इस समय अरहान, यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. यूएस के लॉन्ग आइलैंड फिल्म स्कूल में स्टारकिड पढ़ते हैं. अभी वो सेकंड ईयर में हैं.
उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. अब फिल्म 'पटना शुक्ला' में अरहान, पिता अरबाज के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
कॉलेज में आजादी कर रहे एन्जॉय
बेटे की पढ़ाई के बारे में अरबाज खान ने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि अरहान यूनिवर्सिटी में अपने समय को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. शुरुआत में अरबाज, बेटे को लेकर परेशान थे. उन्होंने सोचा था कि परिवार के साथ रहने के बाद अपने आप चीजों को अरहान कैसे संभालेंगे. लेकिन स्टारकिड को जो वो कर रहे हैं उसमें मजा आ रहा है. अरबाज ने बताया कि उनका बेटा नए दोस्त बना रहा है. अपनी आजादी को एन्जॉय कर रहा है और नई चीजें सीख रहा है. इसे देखकर अरबाज बेटे के लिए खुश हैं. साथ ही उन्हें अरहान पर गर्व भी है.
पिता संग करेंगे काम
अरबाज ने बताया कि बेटे अरहान खान उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' का हिस्सा शूटिंग के आखिरी स्टेज पर बनेंगे. दिसंबर 2022 में अरहान फिल्म के सेट्स पर पिता को जॉइन करेंगे. अरहान, पिता की फिल्म का हिस्सा इसलिए बनना चाहते हैं क्योंकि वो फिल्ममेकिंग की प्रैक्टिकल साइड से रूबरू होना चाहते हैं. वो फिल्म का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित भी हैं.