scorecardresearch
 

फिल्मों से नहीं था गांधीजी को लगाव, मगर उन पर बनी फिल्मों ने जीते थे 8 ऑस्कर अवॉर्ड

महात्मा गांधी पर बनी फिल्म गांधी 1982 में आई थी. इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया. बेन किंग्सले ने इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभाया था. 1983 के ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म का दबदबा रहा था.

Advertisement
X
महात्मा गांधी
महात्मा गांधी

बॉलीवुड में महात्मा गांधी के ऊपर कई फिल्में बनाई गई हैं. उन पर बनीं एक फिल्म गांधी ने तो 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में महात्मा गांधी को फिल्मों में खास रुचि नहीं थी. माना जाता है कि बापू को सिनेमा से लगाव नहीं था. उन्होंने अपने जीवन में महज 2 फिल्में देखी थी. इनमें से एक फिल्म विदेशी भाषा की थी और दूसरी हिंदी की.  

बता दें कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की डेथ एनिवर्सरी है.

महात्मा गांधी ने देखी ये दो फिल्में
हिंदी फिल्म की बात करें तो 'राम राज्य' बापू ने देखी थी. उनके लिए इस फिल्म का शो 2 जून 1944 को मुंबई के जुहू में रखा गया था. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त महात्मा गांधी की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी और उन्होंने मौन-व्रत धारण किया हुआ था. डॉक्टर्स की इजाजत के बाद वे आधे घंटे के लिए फिल्म देखने पहुंचे. लेक‍िन फिल्म कहानी ने उन्हें काफी प्रभावित किया और उन्होंने एक घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखी. ये फिल्म 1943 में आई और विजय भट्ट  ने इसका निर्देशन किया था.  


देखें: आजतक LIVE TV  

राम राज्य के अलावा महात्मा गांधी ने हॉलीवुड फिल्म 'मिशन टू मॉस्को' देखी थी, लेक‍िन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म बापू को प्रभाव‍ित नहीं कर पाई. 

Advertisement

गांधी ने जीते 8 ऑस्कर अवॉर्ड
बता दें कि महात्मा गांधी पर बनी फिल्म गांधी 1982 में आई थी. इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया. बेन किंग्सले ने इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभाया था. 1983 के ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म का दबदबा रहा था. 'गांधी' को विभिन्न श्रेणियों के लिए 11 बार नोमिनेट किया गया था और फिल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. 
 

 

Advertisement
Advertisement