scorecardresearch
 

Maalik Teaser: गैंगस्टर बने राजकुमार राव का भौकाल है दमदार, धमाकेदार है नई फिल्म का टीजर

पिछले साल जब राजकुमार की नई फिल्म 'मालिक' अनाउंस हुई थी तो पोस्टर देखकर ही लगने लगा था कि इसमें वो फुल मास अवतार में तहलका मचाने आ रहे हैं. कि इस फिल्म में राजकुमार राव एक जोरदार मास अवतार में नजर आने वाले हैं. मगर टीजर में उनका जैसा अवतार नजर आ रहा है, उसकी आपने उम्मीद नहीं की होगी.

Advertisement
X
मालिक टीजर: गैंगस्टर बने राजकुमार राव का भौकाल है दमदार
मालिक टीजर: गैंगस्टर बने राजकुमार राव का भौकाल है दमदार

राजकुमार राव एक तरफ अपनी साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'भूल चूक माफ' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी नई फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है जो फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा देगा. पिछले साल जब उनकी नई फिल्म 'मालिक' अनाउंस हुई थी तो पोस्टर देखकर ही लगने लगा था कि इसमें वो फुल मास अवतार में तहलका मचाने आ रहे हैं. 

अब 'मालिक' का टीजर आ गया है और फिल्म की झलक देखने के बाद आपको लगेगा कि इसके पोस्टर में जो भौकाल नजर आ रहा था, वो फिल्म में और भी धमाकेदार है. 'मालिक' की अनाउंसमेंट के वक्त ही कहा गया था कि इस फिल्म में राजकुमार राव एक जोरदार मास अवतार में नजर आने वाले हैं. मगर टीजर में उनका जैसा अवतार नजर आ रहा है, उसकी आपने उम्मीद नहीं की होगी. 

'मालिक' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

राजकुमार राव बने 'मालिक'
'मालिक' के टीजर में राजकुमार राव गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं और इस रोल में वो ना सिर्फ हथियारों, बल्कि दमदार डायलॉग्स से भी पूरी तरह लैस हैं. टीजर की शुरुआत में ही उनका डायलॉग बता देता है कि इस फिल्म में वो पसीना बहाकर अपना हक मांगने वाले नहीं. बल्कि 'खून-पसीना बहाकर' अपना हक छीन लेने वाले हैं. 

Advertisement

उन्हें 'घंटा फर्क नहीं पड़ता कि लोग उन्हें हीरो मानते हैं या विलेन' मगर अपनी कहानी में हीरो वही हैं. टीजर में उनका किरदार भयानक खूंखार अवतार में हत्याएं करता, अपनी गैंग के साथ लोगों के घर पर गोलियां बरसाता नजर आ रहा है. 'मालिक' के टीजर में राजकुमार के दो अलग-अलग अवतार हैं.

'मालिक' के टीजर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

बिना दाढ़ी वाले लुक में शायद उनके किरदार के गैंगस्टर बनने की कहानी है. जबकि घनी दाढ़ी वाला लुक उस फेज का लग रहा है जब वो ऑलरेडी एक भौकाली गैंगस्टर बन चुके हैं. कपड़ों से लेकर चेहरे तक राजकुमार पर फैले, दुश्मन के खून के छींटे बता रहे हैं कि उनका ये किरदार दुश्माओं को बख्शने के मूड में नहीं है. यहां देखें 'मालिक' का टीजर:

जानदार है 'मालिक' का म्यूजिक
'मालिक' के टीजर की खासियत सिर्फ राजकुमार का भौकाली अवतार ही नहीं, फिल्म का टाइटल ट्रैक भी है. एक गैंगस्टर हीरो कैरेक्टर को एलिवेशन देने के लिए जिस तरह का म्यूजिक चाहिए होता है, वो इस टीजर में सुनाई दे रहा है. खासकर, टाइटल ट्रैक में सीटी की साउंड वो परफेक्ट माहौल बना रही है जो इस तरह की फिल्मों के हीरो को चाहिए होता है. 

'मालिक' के डायरेक्टर पुलकित हैं जिन्होंने राजकुमार के साथ 'बोस' वेब सीरीज बनाई थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मानुषी छिल्लर और '12वीं फेल' की एक्ट्रेस मेधा शंकर भी इस फिल्म में राजकुमार के साथ हैं. '12वीं फेल' फिल्म और 'जामताड़ा', 'ग्रहण' जैसी वेब सीरीज में लोगों को इम्प्रेस कर चुके अंशुमन पुष्कर भी फिल्म में हैं और वो टीजर में भी नजर आ रहे हैं. 'मालिक' में स्वानंद किरकिरे और प्रोसेनजित चैटर्जी जैसे दमदार सीनियर एक्टर्स भी हैं. 11 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार 'मालिक' एक दमदार मास एंटरटेनर नजर आ रही है, जिसमें राजकुमार का विस्फोटक अवतार मजेदार है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement