मद्रास कैफे जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लीना पॉल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी से कमाए गए पति के रुपयों को पर्सनल यूज के लिए खर्च करने का आरोप था. इस सिलसिले में उनसे पूछताछ चल रही थी. अब मामले में एक्ट्रेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गए हैं. एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पति के कमाए फ्रॉड के रुपयों से ऐश करने पर मिली सजा
अभिनेत्री लीना पॉल को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. अब उन्हें दिल्ली की तीस हजारी मकोका कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि उनके हसबेंड सुकेश चंद्रशेखर पहले से ही जेल में बंद हैं और उनपर 200 करोड़ रुपये के घोटाले का इल्जाम है. पहले ऐसा रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उनके पति के चेन्नई स्थित बंगले में 16 कीमती गाड़ियों समेत कई सारे कीमती फैशनेबल ब्रैंड्स के सामान मिले थे. ऐसा माना जा रहा था कि लीना को इस बात की जानकारी थी कि ये सब प्रॉपर्टी उनके पति के फ्रॉड के कमाए पैसों की हैं उसके बाद भी उन्होंने इसका इस्तेमाल किया. पुलिस बहुत बारीकी से मामले की तहकीकात में जुटी थी.
200 करोड़ की रंगदारी का मामला, एक्ट्रेस लीना पॉल के बाद सुकेश चंदशेखर के चार और साथी अरेस्ट
पति पर है 200 करोड़ के फ्रॉड का इल्जाम
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से ही 2 बिजनेसमैन और उनकी फैमिली से स्पूफ कॉल के जरिए डील की थी कि उन्हें जेल से जमानत पर बाहर निकलवाने का वादा कर के करोड़ों रुपये की ठगी की. मामले में करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई थी. इसमें सुकेश की पत्नी लीना पॉल समेत जेल और बैंक के कुछ कर्मचारियों को भी आरोपी पाया गया और गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने मकोका MCOCA एक्ट में लीना की गिरफ्तारी की.
फ्रॉड से कमाए गए पति के रुपयों से ऐश कर रही थी मद्रास कैफे की एक्ट्रेस लीना पॉल, हुई गिरफ्तार
कई भाषाओं की फिल्मों में किया काम
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लीना मारिया पॉल पेशे से इंडियन एक्ट्रेस हैं. वे कई सारी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे मलियालम, तमिल और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वे साल 2009 में रेड चिलीज फिल्म में नजर आई थीं. इसके अलावा वे साल 2012 में कोबरा और साल 2013 में बिरियानी फिल्म में नजर आई थीं. हिंदी सिनेमा में उन्हें जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे के लिए जाना जाता है.