scorecardresearch
 

तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, लता मंगेशकर की बिल्डिंग हुई सील

सिंगर लता मंगेशकर के परिवार ने फैंस के लिए एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है कि सिंगर जिस सोसाइटी में रहती हैं वहां की बिल्डिंग सील की जा रही है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

देशभर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा. महाराष्ट्र में कोरोना की हालत सबसे बदतर है और यहां पर हर दिन काफी ज्यादा केसेज देखने को मिल रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है. इसके मद्देनजर बीएमसी ने उस बिल्डिंग को भी सील करने का निर्णय लिया है जिसमें दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर रहती हैं. दरअसल, इस बिल्डिंग में उम्रदराज लोगों की संख्या ज्यादा है जिसके बाद बीएमसी द्वारा इसे सील करने का निर्णय लिया गया है. 

लता मंगेशकर के परिवार ने फैंस के लिए एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी साझा की.  स्टेटमेंट में लिखा गया- हम लोगों को शाम से ही इस बारे में कॉल आ रही है कि प्रभुकुंज बिल्डिंग सील कर दी गई है. बिल्डिंग की सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर इस बात का निर्णय लिया है कि बुजुर्ग लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग को सील किया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है. 

हमारी सोसाइटी में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गणेश चतुर्थी की सेलिब्रेशन भी सिंपल रखी गई. मेरा निवेदन है कि हमारे परिवार वालों की सेहत को लेकर किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं. सोसाइटी के सभी लोग एक परिवार के तौर पर इस बीमारी को लेकर काफी सतर्क हैं और सभी सख्ती से अनुशासन का पालन कर रहे हैं. इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है कि सोसाइटी का हर एक बुजुर्ग पूरी तरह से सेफ रहे. फिलहाल भगवान की कृपा और लोगों की दुआओं की वजह से पूरा परिवार सेफ है.

Advertisement

 

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को करती रहती हैं जागरुक

बदा दें कि सिंगर लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे शुरुआत से ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए कह रही हैं और सभी की सलामती की दुआ कर रही हैं. वैसे लता के करोड़ों चाहनेवालों के लिए ये खुशखबरी है कि दिग्गज सिंगर कोरोना से सेफ हैं और घर पर आराम कर रही हैं. बता दें कि लता की उम्र 90 साल है और वे अधिकतर समय घर पर ही बिताना पसंद करती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वे फैंस संग लगातार जुड़ी रहती हैं और पोस्ट्स करती रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement